Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव के खिलाफ नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर, इस नेता के भरोसे दिलायेंगे “अमेठी” जैसी हार
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में सबसे हॉट सीट कहा जानेवाला राघोपुर से जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर चुनाव नहीं लड़ेंगे. जनसुराज पार्टी ने यहां के लिए अपने उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिये हैं. राघोपुर सीट से चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है. प्रशांत किशोर ने जब अपने चुनाव अभियान की शुरुआत राघोपुर से की थी तो उम्मीद की जा रही थी कि वो राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
Bihar Election 2025: पटना. जन सुराज के संयोजब प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे. जनसुराज पार्टी ने राघोपुर सीट से चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राघोपुर में तेजस्वी यादव को हराने के लिए प्रशांत किशोर ने वहां से चंचल सिंह को मैदान में उतारा है. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि प्रशांत किशोर खुद तेजस्वी यादव के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. लेकिन प्रशांत किशोर ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वो किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं. पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए उन्हें समय चाहिए और चुनाव लड़ने से वो पार्टी को समय नहीं दे पायेंगे.
‘अमेठी जैसी हार’ की कही थी बात
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए दावा किया था कि वह राष्ट्रीय जनता दल के नेता को उनके ही क्षेत्र में ‘अमेठी जैसी हार’ देंगे. अब पार्टी ने चंचल सिंह को टिकट देकर साफ कर दिया है कि वहां से प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके साथ ही अब इन सब बातों पर विराम लग गया है.
जनसुराज ने अब तक 116 उम्मीदवार घोषित किये
जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने चंचन सिंह को सिंबल दिया. तेजस्वी यादव 15 अक्टूबर को राघोपुर विधानसभा सीट से नॉमिनेशन करेंगे. वो तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जनसुराज ने अब तक 116 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं. राघोपुर समेत कई ऐसी सीटों पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं जहां से प्रशांत किशोर के लड़ने की संभावना जतायी जा रही थी. ऐसे में अब प्रशांत किशोर के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना ना के बराबर है. वैसे पार्टी की ओर से अभी पूरी लिस्ट जारी नहीं हुई है.
