‘आप अपनी ही बहन को चप्पल से मारते हैं, आप किस नशे में हैं’, रोहिणी आचार्य विवाद मामले में तेजस्वी पर भड़के सुभाष यादव
Lalu Family Controversy: आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने कहा कि ऐसी बातें सुनकर बहुत दुख होता है. बिहार सरकार को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव महिलाओं के लिए काम करने का दावा करते हैं, फिर अपनी ही बहन को चप्पल से मारते हैं. आप किस नशे में हैं?
Lalu Family Controversy: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने रोहिणी आचार्य के हालिया आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि उनके साथ किसी तरह का अनुचित व्यवहार हुआ है, तो बिहार की जनता इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगी.
सुभाष यादव ने कहा कि रोहिणी ने अपने पिता को किडनी दान कर एक मिसाल पेश की है. इस कदम ने पिता-पुत्री के रिश्ते को और भी मजबूत रूप में देश और बिहार के सामने रखा. उन्होंने कहा कि जनता रोहिणी पर गर्व करती है और अगर कोई भी व्यक्ति, चाहे परिवार का सदस्य ही क्यों न हो, उनके साथ गलत व्यवहार करेगा तो वह गलत ही माना जाएगा. बिहार के लोग ऐसी चीजें सहन नहीं करेंगे.
राजद विश्वसनीयता खो चुकी है
सुभाष यादव ने कहा, “एक महीने पहले तक माहौल ऐसा था कि वे लोग मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन आज हालत यह है कि पार्टी अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. उन्हें समझ ही नहीं आया कि बिहार के लोग उनसे क्या चाहते थे. रोहिणी ने अपने पिता को किडनी दी, उसके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
महागठबंधन के लोग जनता को समझने में नाकाम
सुभाष यादव ने यह भी बताया कि उन्होंने लगभग 11 महीने पहले ही बता दिया था कि विधानसभा चुनाव में राजद की हालत खराब होने वाली है. महागठबंधन यह समझने में नाकाम रहा कि जनता के मन में क्या चल रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में उन्होंने अब तक किसी से विस्तार से बात नहीं की है. उन्होंने कहा कि परिवारों में छोटी-छोटी गलतफहमियां सामान्य बात हैं. वे भाई-बहन हैं, कल को सब ठीक हो जाएगा.
सुभाष यादव ने कहा कि यह केवल एक पारिवारिक मुद्दा है, जिसे जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया है. मीडिया ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया है. संजय यादव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार संजय यादव, तेजस्वी यादव की राजनीतिक कामों में मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ें: NDA के 33 राजपूत नेताओं ने जीती बिहार की लड़ाई, यहां देखें नाम, सीट और पार्टी की पूरी सूची
