PM Modi in Purnia: पूर्णिया में सीएम नीतीश बोले- बीच में गड़बड़ हुआ अब नहीं होगा, पीएम मोदी ने बिहार के लिए बहुत काम किया
PM Modi in Purnia: पूर्णिया में सीएम नीतीश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बिहार का खूब विकास हुआ है. बजट में स्पेशल पैकेज देने के लिए उन्होंने पीएम को धन्यवाद दिया. सीएम नीतीश ने मंच से कहा कि NDA पूरी तरह एकजुट है और किसी भी हाल में अलग नहीं होंगे.
PM Modi in Purnia: तीन सप्ताह के अंदर दूसरी बार बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. इसके बाद उन्होंने हवाई अड्डा का मॉडल भी देखा. इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. पीएम यहीं से बिहार को लगभग 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे और चार ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे. इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के तमाम नेता मौजूद हैं.
सीएम नीतीश ने मंच से क्या कहा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “पीएम मोदी ने बिहार के लोगों के लिए जितना काम करवाया है उतना किसी ने नहीं करवाया. इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. 2005 से पहले बिहार का हाल कितना बेहाल था वो सब जानता है. जब से हम सरकार में आये हैं तभी से बिहार विकास के पटरी पर लौटा है. बीच में हम थोड़े दिन से लिए अलग हो गए थे लेकिन अब हमेशा साथ रहेंगे.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
1 करोड़ से ज्यादा नौकरी और रोजगार देंगे
सीएम नीतीश ने आगे कहा, “2005 से पहले कुछ नहीं हुआ. लेकिन जब 2005 में बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी, तब से बिहार का विकास शुरू हुआ. हम लोगों ने बुर्जुग, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन 1100 रुपए कर दी है. अब घर में बिजली है. 125 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है.चुनाव से पहले तक 50 लाख से ज्यादा नौकरी और रोजगार हो जाएगा. अगले 5 सालों में एक करोड़ से ज्यादा नौकरी, रोजगार देंगे.” उन्होंने रैली में आए लोगों से खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें: RJD MLA ने JDU नेत्री को दी हत्या की धमकी, FIR दर्ज, 4 करोड़ की जमीन पर दबंगई का आरोप
