Prashant Kishor: लंबे अरसे बाद घर लौटे प्रशांत किशोर, करगहर में पैतृक आवास पर उमड़ी भीड़
Prashant Kishor: बिहार चुनाव प्रचार के बीच जन सुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर बुधवार को रोहतास पहुंचे, जहां उन्होंने करगहर और सासाराम में भव्य रोड शो किया. इस दौरान कई सालों बाद अपने पैतृक गांव कोनार पहुंचे PK भावुक हो उठे और ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया.
Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में जन सुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को रोहतास ज़िले में जनसंपर्क की कमान संभाली. उन्होंने करगहर और सासाराम विधानसभा क्षेत्रों में भव्य रोड शो करते हुए जन सुराज के प्रत्याशी रितेश पांडेय और विनय सिंह के समर्थन में वोट मांगे.
रोड शो के दौरान प्रशांत किशोर अपने पैतृक गांव कोनार भी पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कई वर्षों बाद अपने घर लौटे PK भावुक हो उठे. उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और अपने माता-पिता की तस्वीरों को नमन किया. कुछ समय अपने घर में बिताने के बाद वे फिर जनसंपर्क यात्रा पर निकल पड़े.
Prashant Kishor: रोड शो में उमड़ी भीड़
प्रशांत किशोर का काफिला करगहर विधानसभा के परसथुआ बाजार से शुरू होकर कोचस, करगहर बाजार और कोनार बाजार से होते हुए सासाराम पहुंचा. सासाराम विधानसभा में उन्होंने मोकर बाजार, लालगंज, पोस्ट ऑफिस चौक, न्यू एरिया मोड़ और अमरतालाव में जनता से संवाद किया.
Prashant Kishor ने जनता से की अपील
प्रशांत किशोर ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि जन सुराज बिहार की राजनीति में पारदर्शिता और जवाबदेही की नई शुरुआत करेगा. उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे प्रतिनिधियों को चुनें जो सिर्फ़ चुनाव के वक्त नहीं, बल्कि हर दिन जनता के बीच रहें.
Also Read: ’20 साल में क्यों नहीं मिला रोजगार?’, प्रियंका गांधी ने बिहार की धरती से किया सरकार से सवाल
