जन सुराज की दूसरी लिस्ट जारी होते ही बवाल, नाराज कार्यकर्ताओं ने PK पर लगाए पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी द्वारा सोमवार को जारी दूसरी उम्मीदवार सूची के बाद बवाल मच गया. शेखपुरा हाउस में नाराज कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे में पक्षपात और पैसों के लेनदेन का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मौके पर प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा.

By Abhinandan Pandey | October 13, 2025 4:09 PM

Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने सोमवार को दूसरी लिस्ट जारी की. जिसमें 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई. जिसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने शेखपुरा हाउस में जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी द्वारा जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जा रहा है. उनसे वो संतुष्ट नहीं हैं. अभी तक जन सुराज पार्टी ने 116 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की गई थी. जिसमें 51 कैंडीडेट्स के नाम का ऐलान हुआ था.

कार्यकर्ताओं का आरोप- PK ईस्ट इंडिया कंपनी चला रहे

पटना के शेखपुरा हाउस में प्रशांत किशोर, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने प्रयास कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. जिसके बाद मौके पर जमकर बवाल हुआ. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि PK ईस्ट इंडिया कंपनी चला रहे हैं. टेकारी विधानसभा के कुछ लोग थे जिन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी द्वारा पैसा लेकर टिकट बांटा जा रहा है. जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही.

पैसा लेकर बांटा जा रहा टिकट

कुछ लोगों का आरोप है कि प्रशांत किशोर के साथ जिन कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा की उनको तवज्जो नहीं दी जा रही है. पैसा लेकर टिकट बांटा जा रहा है. जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका नहीं दिया जा रहा है. प्रभात खबर के रिपोर्टर आदर्श सिंह ने बताया कि जन सुराज की दूसरी लिस्ट जारी होते ही मौके पर खूब बवाल हुआ. नाराज कार्यकर्ता प्रशांत किशोर और जन सुराज पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाते नजर आए. मौके पर प्रशासन बुलाकर मामला शांत कराया गया.

Also Read: Jan Suraaj Candidates Second List: जन सुराज ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 65 उम्मीदवारों के नाम का हुआ एलान