Prabhat Khabar Election Knowledge Series: प्रभात खबर के इलेक्शन नॉलेज सीरीज 16 के विजेता घोषित
Prabhat Khabar Election Knowledge Series: प्रभात खबर की लोकप्रिय इलेक्शन नॉलेज सीरीज़ के अंक-16 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है. इस बार बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कई प्रतिभागियों ने सभी सवालों के सही जवाब देकर अपनी राजनीतिक जानकारी और चुनावी समझ का शानदार प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar Election Knowledge Series: प्रभात खबर के इलेक्शन नॉलेज सीरीज़ के अंक-16 के विजेताओं की सूची जारी कर दी गई है. इस चरण में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और कई प्रतिभागियों ने सही उत्तर देकर अपनी जानकारी का परिचय दिया.
सही उत्तर का क्रम
8, 1, 6, 4, 5, 2, 9, 3, 7
इन प्रतिभागियों ने दिये सही जवाब
विक्की कुमार (दानापुर कैंट, पटना), रमेश महतो (दानापुर कैंट, पटना), राहुल प्रजापति (आरा), नवनीत कुमार (मोतिहारी), सुरभि कुमारी (जीपीओ, पटना), सूरज प्रकाश (नौबतपुर, पटना), अभिषेक कुमार (रांची), पीयूष कुमार आदित्य (भागलपुर), प्रियांशु कुमार भानु (भागलपुर), श्रेयस बर्नवाल (रांची), क्षितिज बर्नवाल (रांची), रायन झा (रांची), श्रुतिलता कुमारी (छपरा), स्वप्निल भट्टाचार्जी (कल्याणी, मुजफ्फरपुर), सर्वेश सुभागरा (पटना), प्रिंस मुंद्री (हटिया, रांची), रवि प्रकाश (कांटी, मुजफ्फरपुर), सियाराम सुमित्रा मगर (पटना), निगर फातिमा (हजारीबाग), एसवी एकेडमी (गया), प्रीति लता (अररिया), मृत्युंजय कुमार चेरकी (गया), नीता सिंह (निरसा, धनबाद), हरिशंकर कुमार (कुरथौल, पटना) और हर्षित गुप्ता (डाल्टनगंज).
अगले अंक में भी रहेगा रोमांच बरकरार
प्रभात खबर की यह सीरीज़ चुनावी ज्ञान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. अगले अंक में भी प्रतिभागियों को नए सवालों के साथ अपनी राजनीतिक समझ परखने का मौका मिलेगा.
Also Read: प्रभात खबर के इलेक्शन नॉलेज सीरीज 15 के विजेता घोषित
