बिहार में पार्टियों का पोस्टर वार: BJP ने तेजस्वी-राहुल को बताया ‘कलयुग का रावण’, RJD का पलटवार
बिहार: दशहरा के दिन भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच पोस्टर वार देखने के लिए मिला. बीजेपी ने जहां तेजस्वी और राहुल को 'कलयुग का रावण' बताया है तो वहीं आरजेडी ने भी एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया है.
बिहार: कहते हैं कि बिहार के बच्चे-बच्चे की नसों में राजनीति है. बिहार के लोग एक वक्त बिना खाना खाए रह सकते हैं, लेकिन राजनीति के बिना नहीं. ऐसा ही कुछ दशहरा के दिन देखने के लिए मिला दरअसल, बीजेपी और आरजेडी के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर गुरुवार को पोस्टर वार देखने के लिए मिला. बीजेपी ने जहां आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को कलयुग का रावण बताया है, वहीं राजद 20 साल के नीतीश कुमार की सरकार को रावण जैसा अहंकारी बताते हुए इसके अंत करने की बात कर रहा है.
BJP ने महागठबंधन के नेताओं को बताया ‘कलयुग का रावण’
बिहार भाजपा ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्टर पोस्ट किया है. इस पोस्टर के साथ लिखा है, “मातृ शक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है. जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी.” पोस्टर में एक तरफ जहां त्रेता युग के रावण की फोटो लगी है, वहीं कैप्शन में लिखा गया है, “जिसने मां जानकी का अपहरण किया, उनका अपमान किया.” दूसरी ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तस्वीर उकेरी गई है, साथ ही लिखा गया है, “कलयुग के रावण.” कैप्शन में लिखा गया है, “जिनके मंच से पीएम की दिवंगत मां को अपशब्द कहा गया.”
आरजेडी का तीखा पलटवार
इधर, राजद ने भी सोशल मीडिया से भाजपा पर तीखा हमला बोला है. राजद ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें रावण को जलाया जा रहा है. इस वीडियो में बिहार में तेजस्वी सरकार आने का दावा किया गया है. इस वीडियो के साथ लिखा गया है, “अफसरशाही, अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे सरकारी प्रचार के रावण का होगा अंत. बिहार में जन कल्याण, नौकरी और रोजगार का शुभारंभ होगा तुरंत जब बनेगी तेजस्वी सरकार. जनहित को समर्पित जन सरोकार वाली तेजस्वी सरकार.”
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले JDU कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को मोदी सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जारी हुआ नोटिफिकेशन
