Bihar Politics: ललन-अनंत के रोड शो ने गरमा दी मोकामा की राजनीति, तैयार होने लगा छोटे सरकार का सियासी मैदान

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बाहुबली नेता अनंत सिंह शनिवार को मोकामा में एक साथ रोड शो करते नजर आए. समर्थकों के भारी उत्साह के बीच दोनों नेताओं की मौजूदगी ने साफ संकेत दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए मोकामा सीट पर मजबूत समीकरण बनाने में जुट गया है.

By Abhinandan Pandey | August 30, 2025 5:49 PM

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में मोकामा विधानसभा सीट एक बार फिर सुर्खियों में है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और चर्चित बाहुबली नेता अनंत सिंह एक साथ रोड शो करते नजर आए. पटना से सुबह अनंत सिंह के घर पहुंचकर ललन सिंह उनके साथ गाड़ी में सवार हुए और दोनों नेता मोकामा के लिए रवाना हो गए.

गाड़ी की अगली सीट पर ललन, पीछे अनंत सिंह नजर आए

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोड शो की शुरुआत बाढ़ के सबनिमा से हुई और यह मोकामा तक चला. रास्ते भर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ नेताओं का भव्य स्वागत किया. पटना से निकलते समय गाड़ी की अगली सीट पर ललन सिंह बैठे दिखे, जबकि अनंत सिंह पिछली सीट पर नजर आए. दोनों नेताओं का यह साथ चुनावी रणनीति की झलक माना जा रहा है.

आगे ललन और पीछे अनंत सिंह

हाल ही में जेल से बाहर आए हैं अनंत सिंह

अनंत सिंह हाल ही में जेल से बाहर आए हैं. मोकामा गोलीकांड और ए.के.-47 मामले में सजा के बाद वे जेल में बंद थे. पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर 6 अगस्त को उनकी रिहाई हुई. रिहाई के तुरंत बाद उन्होंने मीडिया से साफ कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव मोकामा से जेडीयू के टिकट पर लड़ेंगे. साथ ही मौजूदा विधायक और उनकी पत्नी नीलम देवी के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर रही.

जेल से बाहर आते ही नीतीश से की थी मुलाकात

जेल से बाहर आने के बाद बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह लगातार जेडीयू के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी थी. इसके बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी से उनकी बैठक हुई. अब शनिवार को केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ उनका रोड शो मोकामा की सियासत में नया संदेश देता नजर आया.

NDA की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा ललन सिंह के साथ रोड शो

पटना से निकलकर अनंत सिंह और ललन सिंह एक ही गाड़ी में मोकामा की ओर रवाना हुए. इस दौरान रास्ते भर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दोनों नेताओं का फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया. मोकामा में हुए इस रोड शो को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है. गौरतलब है कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां से ललन सिंह सांसद हैं. ऐसे में उनका अनंत सिंह के साथ मंच साझा करना राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

अनंत सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे मोकामा से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उनकी सक्रियता और लगातार जेडीयू नेताओं से मुलाकात ने साफ संकेत दे दिया है कि मोकामा में एनडीए अपना समीकरण मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

अनंत सिंह ने राजद के टिकट पर दर्ज की थी जीत

मोकामा सीट का राजनीतिक महत्व खास है क्योंकि यह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आती है, जहां से ललन सिंह सांसद हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह ने राजद के टिकट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन कानूनी पेंच के कारण उनकी विधायकी चली गई. 2022 में हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी ने राजद प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी. हालांकि सत्ता परिवर्तन के बाद वे एनडीए में शामिल हो गईं.

जेडीयू प्रत्याशी बनने का दावा कर चुके हैं अनंत सिंह

अब जबकि अनंत सिंह खुद जेडीयू प्रत्याशी बनने का दावा कर चुके हैं, मोकामा सीट पर चुनावी जंग दिलचस्प होने वाली है. ललन सिंह और अनंत सिंह का संयुक्त रोड शो न केवल एनडीए की ताकत का प्रदर्शन है, बल्कि यह संदेश भी है कि मोकामा में एनडीए का समीकरण पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होता जा रहा है.

Also Read: भोजपुर में राहुल गांधी के सामने युवाओं ने लगाए ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे, बुलाकर मिलाया हाथ फिर फ्लाइंग किस…