‘जंगलराज की पाठशाला में A मतलब अपहरण और फ मतलब फिरौती’, भागलपुर में खूब गरजे PM मोदी
PM Narendra Modi Rally: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भागलपुर और अररिया में जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज की वापसी नहीं चाहती और ‘फिर एक बार सुशासन की सरकार’ बनाने का संकल्प लेकर मतदान कर रही है.
PM Narendra Modi Rally: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच PM नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को भागलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता, विशेषकर माताएं और बेटियां, बड़ी संख्या में मतदान कर रही हैं ताकि जंगलराज की वापसी न हो सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में “फिर एक बार सुशासन की सरकार” बननी चाहिए.
PM नरेन्द्र मोदी ने RJD और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों ने गरीबों, दलितों और महिलाओं के हितों के बारे में कभी नहीं सोचा. उन्होंने कहा, ‘RJD और कांग्रेस ने कभी महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने या उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के बारे में नहीं सोचा. आज दोनों दल पोस्टरों में साथ तो दिखते हैं, लेकिन एक-दूसरे का चेहरा देखने तक को तैयार नहीं हैं. RJD के पोस्टरों में कांग्रेस के नामदार नेता का चेहरा तक गायब है.’
‘RJD ने कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद बंदूक की नोक पर छीना’
राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राजद ने कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी बंदूक की नोक पर छीन ली और कांग्रेस को यह बात पसंद नहीं आई. दोनों दल अब सत्ता की लड़ाई में एक-दूसरे को खत्म करने पर उतारू हैं.’
‘जंगलराज की पाठशाला में ए का मतलब अपहरण, फ का मतलब फिरौती’
PM मोदी ने कहा कि ‘RJD के जंगलराज में ए का मतलब अपहरण और फ का मतलब फिरौती होता था.’ उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि ‘भागलपुर दंगा और सिख नरसंहार कांग्रेस के काले अध्याय हैं, जिन्होंने देश को शर्मसार किया.’
‘बिहार बनेगा टेक्नोलॉजी, टूरिज्म और टेक्सटाइल का हब’
PM मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार बिहार को टेक्नोलॉजी, टूरिज्म और टेक्सटाइल का हब बनाने की दिशा में ठोस रोडमैप पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘हम निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रहे हैं. अब निवेशक बिहार में रोजगार सृजन को लेकर उत्साहित हैं.’
‘छठ का अपमान किया कांग्रेस ने, आस्था का मजाक उड़ाया’
PM मोदी ने कांग्रेस पर छठ महापर्व का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘कांग्रेस के नामदार नेता ने छठ महापर्व का मजाक उड़ाया, जो बिहार की आस्था का अपमान है. ये वही लोग हैं जो तुष्टिकरण की राजनीति के लिए बिहार की संस्कृति पर सवाल उठाते हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘RJD के नेता इस पर चुप हैं. उन्हें भगवान राम, माता शबरी और निषादराज पसंद नहीं इसका मतलब है कि उन्हें दलितों और आस्था से चिढ़ है.’
अररिया में बोले मोदी — ‘यह मोदी की गारंटी है’
अररिया में दूसरी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘बिहार आज विकास के लिए मतदान कर रहा है. लोगों ने जंगलराज से मुक्ति पाने का जो निर्णय लिया था, उसे कायम रखने का संकल्प लिया है.’ उन्होंने कहा, “फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार यह मोदी की गारंटी है. आपके सपने ही मोदी का संकल्प हैं.’
‘घुसपैठिए देश से बाहर होंगे, कांग्रेस-राजद दे रहे संरक्षण’
PM मोदी ने कहा कि घुसपैठ का मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा है. NDA घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन कांग्रेस और RJD इन्हें संरक्षण दे रहे हैं. कांग्रेस तो इन्हें नागरिकता देने की कोशिश कर रही है.’ PM मोदी ने जनता से अपील की कि ‘आपका एक-एक वोट बिहार के उज्ज्वल भविष्य का आधार है. सबको पढ़ाई, सबको दवाई, सबकी सुनवाई यही NDA का मंत्र है.’
PM मोदी ने कहा कि “राजद शासन में किसानों की हालत बदतर थी. आज जूट किसानों को 5600 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा है, जो पहले 1000 रुपये भी नहीं होता था. यह सुशासन और स्थिर सरकार का परिणाम है.’
‘20 साल बहुत हो गए, अब तेजस्वी की सरकार जरूरी’-लालू
इधर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को मतदान के बाद पटना में कहा कि अब बदलाव का वक्त आ गया है. अपनी पत्नी राबड़ी देवी और छोटे बेटा तेजस्वी यादव के साथ मतदान करने पहुंचे लालू ने कहा, ‘रोटी को तवे पर पलटना जरूरी होता है, नहीं तो वह जल जाती है. ठीक उसी तरह शासन में भी परिवर्तन जरूरी है.’
लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मतदान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ’20 साल बहुत हो गए! अब नए बिहार के निर्माण के लिए तेजस्वी की सरकार जरूरी है.’
बिहार में ‘सुशासन बनाम बदलाव’ की जंग तेज
PM मोदी और लालू प्रसाद के बयान से बिहार की राजनीति में चुनावी गर्मी चरम पर पहुंच गई है. एक ओर प्रधानमंत्री मोदी ‘सुशासन की सरकार’ की गारंटी दे रहे हैं, वहीं लालू प्रसाद ‘परिवर्तन’ की अपील के साथ मैदान में हैं.
Also Read: फर्स्ट फेज की वोटिंग के दिन उपद्रव, मुंगेर में पत्थरबाजी तो महुआ में EVM की फोटो लेते युवक गिरफ्तार
