Bihar Election 2025: मां की गाली पर इमोशनल हुए PM Modi, बोले- कांग्रेस और RJD छठी मैया से माफी मांगे

Bihar Election 2025: बिहार चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा प्रहार किया. ‘मां की गाली’ विवाद को उठाते हुए पीएम ने कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है और विपक्ष को सात बहिनी व छठी मैया से माफी मांगनी चाहिए.

By Abhinandan Pandey | September 2, 2025 4:12 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तीखा हमला बोला है. दरभंगा की रैली में हाल ही में दिए गए विवादित बयान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि मेरी मां को गाली देना सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है. उन्होंने कहा कि जिस बिहार की धरती पर गंगा, गंडकी, कोसी जैसी नदियों को मैया कहकर पूजा जाता है और जहां छठी मैया और सत बहिनी की आराधना होती है, वहां मातृत्व का अपमान असहनीय है.

पीएम मोदी ने भावुक होकर क्या कहा?

मंगलवार को जीविका बैंक के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था. फिर भी उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. यह दुखद और कष्टकारी है. आखिर उस मां का गुनाह क्या था?”

”शाही खानदान में जन्मे लोग मां की पीड़ा नहीं समझ सकते…”

मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि “शाही खानदान” में जन्मे लोग मां की पीड़ा नहीं समझ सकते. उन्हें लगता है कि सत्ता उनकी जागीर है, इसलिए वे काम करने वालों को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. पीएम ने याद दिलाया कि उन्हें पहले भी ‘नीच’, ‘गंदी नाली का कीड़ा’, ‘जहर वाला सांप’ जैसी गालियां दी गई थीं.

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस की राजनीति महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जैसी आदिवासी बेटी का भी अपमान किया. वहीं, आरजेडी जैसे दल महिलाओं को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते.

”कांग्रेस और RJD को माफी मांगनी चाहिए”

बिहार में नवरात्र और छठ पर्व का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मां को गाली देने वालों को मोदी तो माफ कर देगा, लेकिन मां का अपमान भारत की धरती कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस और आरजेडी को सात बहिनी और छठी मैया से माफी मांगनी चाहिए.”

“मां का अपमान नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे”

पीएम ने जनता से आह्वान किया कि विपक्षी नेताओं से हर गांव-गली में जवाब मांगा जाए. उन्होंने कहा कि लोगों को एक सुर में कहना चाहिए- “मां का अपमान नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, कांग्रेस-आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे.” यह बयान साफ कर रहा है कि बिहार चुनावी जंग में अब ‘मां की गाली’ बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है और भाजपा इसे भावनात्मक हथियार की तरह इस्तेमाल करने की रणनीति बना रही है.

Also Read: कौन हैं बिहार की सोलर दीदी ‘देवकी देवी’? जिनकी संघर्षों की कहानी PM Modi ने देशभर को सुनाई…