आपराधिक छवि वाले नेताओं को हटाने संबंधी बिल पर PK ने कसा तंज,बोले- सत्ता में बैठे लोग इतने भ्रष्ट… 

PK on Criminal Bill: संसद में गंभीर आपराधिक मामलों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद से हटाने वाले विधेयक पर प्रशांत किशोर ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है और लोकतंत्र की आत्मा यही है कि सत्ता में बैठे लोग साफ-सुथरी छवि वाले हों. यह कदम राजनीति में असली सुधार साबित हो सकता है.

By Nishant Kumar | August 20, 2025 5:13 PM

PK on Criminal Bill in Purnea: देश की राजनीति में इन दिनों संसद में पेश किए गए उस विधेयक पर बहस छिड़ी हुई है, जिसके तहत गंभीर आपराधिक मामलों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को उनके पद से हटाने का प्रावधान किया गया है. इस मुद्दे पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने स्पष्ट और सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक समय की मांग है और सत्ता में बैठे भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जनता को भरोसा दिलाने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकता है.

प्रशांत किशोर ने क्या कहा ? 

प्रशांत किशोर ने पूर्णिया में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “यह बिल इसलिए लाया जा रहा है कि जब संविधान बना होगा तब जिन्होंने हमारा संविधान बनाया था उन्हें शायद इस बारे में पता ही नहीं होगा कि सत्ता में बैठे लोग इतने भ्रष्ट हो जाएंगे कि उन्हें जेल जाना पड़ेगा. जहां तक मैं समझता हूं कि यह बिलकुल ठीक है कि अगर आप पर कोई आरोप लग रहा है और आप जेल जा रहे हैं तो आप जेल में बैठकर सत्ता नहीं चला सकते हैं.”

PK ने बताई लोकतंत्र की आत्मा 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की आत्मा यही है कि जनता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि साफ-सुथरी छवि वाला हो और जनता का विश्वास बनाए रखे. यदि किसी पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं और अदालत की प्रक्रिया में उसे जेल जाना पड़ता है, तो ऐसे व्यक्ति का सत्ता में बने रहना न केवल लोकतंत्र की मर्यादा को ठेस पहुंचाता है बल्कि शासन-प्रशासन की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न खड़ा करता है.

मौजूदा राजनीति पर कसा तंज 

किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद जब संविधान तैयार हुआ, तब शायद संविधान निर्माताओं ने यह कल्पना नहीं की थी कि एक दिन ऐसे हालात पैदा होंगे, जब सत्ता की कुर्सी पर बैठे लोग भ्रष्टाचार, घोटाले और आपराधिक मामलों में लिप्त पाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब जबकि यह स्थिति सामने आ चुकी है, तो संसद को ठोस कदम उठाने ही होंगे.

PK ने बताया क्या है असली सुधार 

जन सुराज पार्टी प्रमुख ने इस अवसर पर यह भी जोड़ा कि भ्रष्टाचार और अपराध से राजनीति को मुक्त करना ही असली सुधार होगा. उनके अनुसार, यह बिल अगर ईमानदारी से लागू किया गया तो राजनीति की दिशा बदल सकती है और जनता का भरोसा दोबारा बहाल हो सकता है.

PK ने पहले भी जताई है चिंता 

बिहार की राजनीति में सक्रिय प्रशांत किशोर ने अपने जन संवाद अभियान के दौरान पहले भी कई बार भ्रष्टाचार और अपराधियों की राजनीति में बढ़ती हिस्सेदारी पर चिंता जताई है. उनका मानना है कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब सत्ता में बैठे लोग आम नागरिकों की तरह कानून के दायरे में रहकर काम करें.

Also read: दिल्ली CM पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, केंद्र सरकार के तीन विधेयक पर कह दी ये बात 

दोनों दलों पर पड़ेगा दबाव 

प्रशांत किशोर का यह बयान विपक्ष और सत्ता दोनों दलों पर दबाव बनाने वाला माना जा रहा है. संसद में पेश विधेयक पर अब बहस तेज हो गई है और आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि देश की राजनीति में इस ऐतिहासिक पहल का कितना असर दिखाई देता है.