Election Express: महिषी विधानसभा में जनता की नाराजगी, अफसरशाही और भ्रष्टाचार पर उठी आवाज

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल महिषी विधानसभा में आयोजित हुई, जहां जनता ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रष्टाचार, तटबंध क्षेत्र की समस्याओं और पेयजल संकट जैसे मुद्दे उठाए. प्रतिनिधियों ने विकास कार्य गिनाए, लेकिन लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई. विधानसभा में कुल 2.8 लाख मतदाता हैं. पिछले चुनाव में जदयू के गूंजेश्वर साह ने जीत दर्ज की थी. 

By Nishant Kumar | August 23, 2025 6:09 AM

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम शुक्रवार को महिषी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. नवहट्टा मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित चौपाल में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी व आम जनता ने शिरकत की. चौपाल में पूर्व विधायक व भाजपा नेता सुरेंद्र यादव, वरिष्ठ जदयू नेता धनश्याम चौधरी, जदयू विधायक प्रतिनिधि भीम नारायण महतो, राजद प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रणधीर यादव, जनसुराज के विधानसभा प्रभारी पन्नालाल साहू जनता के सवालों का जवाब देते रहे.

सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का मुद्दा रहा हावी

चौपाल में जनता ने महिषी विधानसभा क्षेत्र में तटबंध के अंदर पंचायतों में रहनेवाले लोगों को सड़क, स्वास्थ्य व आवागमन की सुविधा न होने से होनेवाली परेशानी, अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार, पेयजल संकट व जर्जर सड़क, कटाव, सीलिंग की जमीन, डिग्री कॉलेज व स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच तीखी बहस होती रही. लोगों ने कहा कि प्रखंड व अंचल के सभी कार्यालयों में अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी है. आजादी के दशकों बीत जाने के बावजूद अब भी विधानसभा क्षेत्र की दर्जनों पंचायतें सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जनता ने फ्री बिजली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार भले ही 125 यूनिट बिजली फ्री की हो, लेकिन पावर कट में वृद्धि हुई है.

स्वास्थ्य व्यवस्था की दयनीय व्यवस्था पर भी सवाल

लोगों ने सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की दयनीय व्यवस्था पर भी सवाल किये. लोगों ने कहा कि सरकार को डिग्री कॉलेज देना चाहिए. प्रखंड मुख्यालय से सुदूर देहात के गांव में इंटर स्कूल नहीं है. यहां के बच्चे आखिर कहां पढ़ने जाएंगे. जनता व विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसा नहीं है कि समाज का विकास नहीं हो रहा है. सरकार प्रयास कर रही है. सरकार की ओर से चलायी गयी कई विशेष योजनाएं हैं, जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है और आगे भी उनके बेहतर भविष्य के लिए सरकार प्रयासरत है. सरकार की तरफ से सभी क्षेत्र में विकास का कार्य किया गया है. सड़कों का निर्माण किया गया है. डिग्री कॉलेज को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है.

Also read: सहरसा के सोनवर्षा राज विधानसभा में नेताओं की जनता से हुई बहस, बोले- बिचौलिया तंत्र हावी

प्रमुख मुद्दे

  • कोसी विकास प्राधिकार लागू करने की मांग
  • तटबंध के अंदर के गांवों काे प्रखंड मुख्यालय से सीधे जुड़ाव की मांग
  • सीपेज व कटाव की समस्या को रोकने की मांग
  • अफसरशाही एवं भ्रष्टाचार पर लगे लगाम
  • असैय कैदली घाट पर पीपा पुल निर्माण की मांग

कुल कितने मतदाता 

  • कुल मतदाता – 2,80,275
  • पुरुष मतदाता – 1,46,496
  • महिला मतदाता – 1,33,775
  • थर्ड जेंडर – 04
  • पिछले चुनाव का परिणाम
  • गूंजेश्वर साह, जदयू – 66316
  • गौतम कृष्ण , राजद – 64686
  • अब्दुर रज्जाक, एलजेपी – 22110
  • योगेंद्र मुखिया, निर्दलीय – 4743
  • रामशंकर सिंह, निर्दलीय – 4338
  • शिवेंद्र कुमार, आरएसएलपी – 3731
  • मो अरशद हुसैन, बीएचएमपी – 1233
  • महारुद्र झा, निर्दलीय – 1210
  • राजीव कुमार यादव, बीएसएलपी – 856
  • राजीव दास, बीएमएपी – 780
  • नेहाल अख्तर, एमईके – 638
  • त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, पीपी – 503
  • मुन्ना मंडल, आरएसजेपी – 413
  • सुनील कुमार सिंह चौहान, एनसीपी – 403
  • गुड्डू कुमार, आरएएसईडी – 348