पवन सिंह को Y+ सिक्योरिटी, 11 सुरक्षाकर्मियों और 2 कमांडो के घेरे में रहेंगे, आरा से BJP दे सकती है टिकट
Pawan Singh Security: बिहार चुनावी से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. अब उनके साथ हमेशा सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे. यह कदम उनके पारिवारिक विवाद और चुनावी गतिविधियों को देखते हुए लिया गया है.
Pawan Singh Security: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. गृह मंत्रालय (MHA) के सूत्रों के अनुसार यह सुरक्षा केंद्र सरकार के स्तर पर मंजूर की गई है. अब पवन सिंह के साथ हमेशा सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे, जो उनके आने-जाने और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
पवन सिंह की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 11 कमांडो
सूत्रों के मुताबिक पवन सिंह की सुरक्षा के लिए अब कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी और दो कमांडो तैनात रहेंगे. यह टीम उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों, चुनावी रैलियों और निजी आवागमन के दौरान सतत सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. चुनावी माहौल में यह कदम इस बात का संकेत है कि प्रशासन सुरक्षा और राजनीतिक संवेदनशीलता के प्रति सतर्क है.
हाल के दिनों में लगातार सुर्खियों में रहे हैं पवन सिंह
सूत्र बताते हैं कि यह कदम उनके हाल के दिनों में लगातार सुर्खियों में रहने और बढ़ती राजनीतिक-सामाजिक संवेदनशीलताओं के मद्देनजर उठाया गया है. पवन सिंह हाल में ही भाजपा के विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा के साथ उपेन्द्र कुशवाहा से मिलने गए थे. उसके बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद चर्चा है कि पवन सिंह को आरा से चुनाव लड़ाया जा सकता है.
पत्नी ज्योति से भी चल रहा है विवाद
पिछले कुछ दिनों में पवन सिंह का पारिवारिक विवाद भी सुर्खियों में रहा. उनकी पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ पहुंचीं और पवन पर मिलने से इनकार करने का आरोप लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद पवन सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद ज्योति ने भी उस पर जवाब दिया. इस विवाद में करणी सेना ने ज्योति सिंह का साथ देने को कहा है. हरियाणवी एक्ट्रेस अंजली राघव की कमर छूने की बाद भी इनको लगातार धमकियां मिल रही थी.
बेटी को न्याय दिलाने के लिए लखनऊ पहुंचे पावरस्टार के ससुर
विवाद की गर्मी अब परिवार से बाहर निकलकर सार्वजनिक और राजनीतिक क्षेत्र तक पहुंच चुकी है. इसके साथ ही अभिनेता के ससुर रामबाबू सिंह की एंट्री भी हुई है. उन्होंने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की तैयारी की है और बेटी की सुरक्षा तथा न्याय की मांग रखेंगे.
