Bihar Elections 2025: पशुपति पारस खेल रहे बड़ा “खेल”, इस पार्टी में कर सकते हैं लोजपा का विलय

Bihar Elections 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा खेला कर सकते हैं. जानकारी मिल रही है कि वह अपनी पार्टी LJP (लोक जनशक्ति पार्टी) का विलय करने की तैयारी में हैं. इसके लिए उनकी बातचीत बिहार के एक प्रमुख राजनीतिक दल से चल रही है.

By Prashant Tiwari | October 10, 2025 4:38 PM

Bihar Elections 2025: बिहार के बड़े दलित नेता रामविलास पासवान के भाई और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अपनी लोक जनशक्ति पार्टी का विलय लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में कर सकते हैं. जानकारी यह है कि लालू यादव और पशुपति पारस की इस मुद्दे पर लगातार बातचीत चल रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही विलय का ऐलान हो सकता है. 

इन मुद्दों पर चल रही बात 

पशुपति पारस चाहते हैं कि उनकी पार्टी को बिहार विधानसभा चुनाव में 8 सीटें दी जाए. लेकिन, राजद इस पर राजी नहीं हो रही है. जैसे ही यह सहमति बन जाएगी. माना जा रहा है कि बिहार की राजनीति में एक बड़ी खबर सामने आएगी. बता दें कि पशुपति पारस आरजेडी में अपनी पार्टी के विलय पर 12 सीटों की मांग कर रहे थे. पहले यह सहमति बनी थी कि आरजेडी अपने कोटे से 5 सीटें देगी और कांग्रेस तीन.

https://twitter.com/prabhatkhabar/status/1976605489430659259

इन सीटों की मांग पर फंसा है पेच

पशुपति पारस 12 सीटों की डिमांड से 8 सीटों पर आ गए हैं. वहीं, आरजेडी अब 8 सीटों से खिसककर 3  पर आ गई है. पहले 8 सीटों पर  लगभग दोनों तरफ से सहमति बन गई थी. मगर इंटरनल जानकारी के अनुसार फिलहाल आरजेडी पीछे हट गई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इनके लिए मांग रहे हैं सीट 

पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पशुपति पारस दो सीट सूरजभान और दो सीट अपने परिवार के लिए मांग रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने और चार सीटों की मांग की है. पशुपति पारस सूरजभान को लखीसराय और मोकामा देना चाहते हैं. जबकि, अलौली और राजापाकर की सीट वह अपने परिवार के लिए मांग रहे हैं. चर्चा है कि इन दोनों सीट पर वह अपने बेटे यशराज और भतीजे प्रिंस को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में होने वाली है एक और बाहुबली के बेटे की एंट्री, नबीनगर से लड़ सकते हैं चुनाव