Bihar Vidhansabha Chunav: चुनाव आयोग पर पप्पू यादव ने लगाया बड़ा आरोप, बीजेपी के कहने पर होता है फैसला

Bihar Vidhansabha Chunav: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार में चुनाव 2 चरणों में संपन्न होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के तुरंत बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है.

By Paritosh Shahi | October 6, 2025 6:40 PM

Bihar Vidhansabha Chunav: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर यह चुनाव दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई हैं.

पप्पू यादव ने आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्णिया से सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से निर्णय नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा, “आयोग अपने मन से कुछ नहीं करती है. उनकी पूरी प्रक्रिया बीजेपी द्वारा होती है. जब भाजपा पूरी प्रक्रिया अपना लेती है, उसके बाद आयोग किसी मोर्चा या संगठन के तहत उनसे पूछती है कि चुनाव कब कराना है, फिर इसकी तारीख का ऐलान होता है.”

आयोग बीजेपी को सत्ता में लाना चाहती है- पूर्णिया एमपी

पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग की कार्रवाई केवल भाजपा के एजेंडे के अनुरूप लगती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि रेलवे द्वारा बिहार में लोगों के आने-जाने की सुविधा, छठ पूजा के लिए अतिरिक्त बसों का प्रबंध और मेट्रो उद्घाटन जैसी घटनाएं, सब कुछ चुनाव के समय हो रही हैं. उन्होंने कहा कि आयोग का मकसद केवल भाजपा को सत्ता में लाना है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कांग्रेस पूरी तरह तैयार

कांग्रेस की तैयारी के बारे में पप्पू यादव ने बताया कि पार्टी पिछले एक साल से चुनाव की रणनीति पर काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जनता पहले ही महागठबंधन को जीत दिलाने का मन बना चुकी है, लेकिन यदि वोटिंग प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी हुई तो इससे बचना मुश्किल होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग, देखिये बिहार चुनाव का पूरा कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें: बिहार में चुनावी समर का महाआगाज, 2 चरणों में होगा मतदान, देखें तारीख