Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव से पहले पटना में नई पार्टी का ऐलान, माउस होगा चुनाव चिन्ह
Bihar Elections 2025: पटना में रविवार को खंड भारत इंडस्ट्री प्रोफेसनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को पटना में एक नई पार्टी का ऐलान हुआ. सोन भवन में “अखंड भारत इंडस्ट्री प्रोफेसनल पार्टी” (ABIPP) ने अपना पहली प्रेस वार्ता करके बिहार में चुनाव लड़ने की घोषणा की. ABIPP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन शर्मा ने कहा की पिछले 10 सालों से हमारे संगठन का काम जमीनी स्तर पर चल रहा है. अब हमने इसे व्यापक रूप देकर पार्टी का गठन किया है. हमें इसी साल चुनाव आयोग द्वारा मान्यता मिला है और हमें ‘’माउस’’ (कंप्यूटर ‘’माउस’’) चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
बिहार में इंडस्ट्री लगाने पर रहेगा जोर: मदन शर्मा
उन्होंने अपनी पार्टी के बारे में बताते हुए कहा, “जैसा की हमारे नाम से स्पष्ट है हम इंडस्ट्री प्रोफेसनल के समूह को साथ लेकर आ रहें हैं. जो जिला स्तर पर इंडस्ट्री लगाने की बात कर रहें है. यह आज के समय की मांग है और ये बिलकुल संभव भी है. इसकी संरचना हमारे इंडस्ट्री प्रोफेसनल ने तैयार किया है.” शर्मा ने बताया कि उनकी पार्टी का एजेंडा बिहार में इंडस्ट्री लगाने और रोजगार देने का है. जिससे कि बिहार में पलायन को रोका जा सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ABIPP के मेनिफेस्टो से जुड़ी कुछ मुख्य बातें
- पुरानी पेंशन प्रणाली, एक राष्ट्र एक पेंशन योजना और(OROP) एक रैंक एक पेंशन को हमारी सरकार लागू करेगी.
- सभी नागरिकों को एक टैक्स के अंतर्गत लाया जाएगा और सरकारी कर्मचारियों का पुरानी भत्ता समाप्त करके नया भत्ता लाया जायेगा.
- सरकारी कार्य निर्णय निर्धारित समय-सीमा के अंदर किया जायेगा.
- सभी प्रकार के केसों को FIR के दायरे में दर्ज किया जाएगा.
- शिक्षा प्रणाली को दो संरचनाओं में पुनः डिजाइन किया जाएगा.
- हमारे भर्ती फॉर्म में पुरुष/महिला, ब्लड ग्रुप और एड्रेस, जाती का कॉलम नहीं होगा.
- प्रत्येक परिवार से दो लोगों को नौकरी देना. इसके साथ ही यदि हमें पूर्ण बहुमत से जनता का आशीर्वाद मिलता है तो 2030 तक देश को सनातन राष्ट्र बनाना.
