Bihar Chunav 2025 : बिहार में बनेगा नया शहर, सीतापुरम होगा नाम, NDA ने घोषणापत्र में किया एलान

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में एनडीए ने बिहार में एक नया शहर बसाने का वादा किया है. इसके साथ ही एनडीए ने बिहार में इन्फ्रास्टकचर के डेवलपमेंट पर फोकस करने का वादा किया है.

By Prashant Tiwari | October 31, 2025 5:37 PM

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. घोषणापत्र जारी करने के दौरान एनडीए में शामिल सभी  पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहें. एनडीए ने अपने घोषणापत्र में एलान किया कि अगर उनकी सत्ता में वापसी होती है तो वह जगत जननी मां सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी में एक नया शहर बसाएगी और उसका भी विकास अयोध्या और काशी के तर्ज पर किया जाएगा. 

NDA ने  घोषणापत्र को बताया बिहार के विकास का रोडमैप

एनडीए ने अपने  घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. अपने घोषणापत्र को जारी करते हुए एनडीए नेताओं ने इसे बिहार के विकास का रोडमैप बताया है. घोषणापत्र को सिर्फ वादों का नहीं, बल्कि ‘विकसित बिहार’ के सपने को साकार करने वाला दस्तावेज बताया है. एनडीए ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि हर गरीब परिवार को मुफ्त राशन, 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी. इन पांच सुविधाओं को मिलाकर इसका नाम ‘पंचामृत गारंटी’ रखा गया है. एनडीए ने इसे बिहार में गरीबी के खात्मे की दिशा में सबसे बड़ा कदम बताया है.

नए एक्सप्रेस वे और मेट्रो का भी वादा 

एनडीए ने अपने मेनिफेस्टो में 7 एक्सप्रेस वे बनाने और बिहार में 3600 किलोमीटर रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण करने का भी वादा किया है. इसके अलावा अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार और 4 शहरों में मेट्रो चलाने का भी वादा किया है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल पटना में मेट्रो की शुरुआत की गई है. हालांकि यह पूरी तरह से अभी बना हुआ नहीं है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का भी वादा

सड़क, रेल और मेट्रो के अलावा के साथ ही पटना के पास ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को इंटरनेशनल लेवल के तौर पर डेवलप करने का वादा किया गया है. इसके अलावा 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानों का वादा किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : कांग्रेस नेता ने महागठबंधन से की मुस्लिम को डिप्टी सीएम बनाने की मांग, कहा- ये मुसलमानों का हक