बिहार की सियासत में भूचाल, तेजस्वी के ‘नायक’ वाले पोस्टर पर छिड़ा जबरदस्त घमासान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पटना की सड़कों पर तेजस्वी यादव को ‘नायक’ बताने वाले पोस्टर लगने से सियासी बवाल मच गया है. इन पोस्टरों पर NDA के नेताओं ने तीखे हमले किए हैं और लालू यादव तक को विवाद के घेरे में ले लिया है.

By Anshuman Parashar | October 25, 2025 5:02 PM

Bihar Election 2025: पटना की सड़कों पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव को ‘नायक’ के तौर पर दिखाने वाले कुछ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसने बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. इन पोस्टरों के सामने आने के तुरंत बाद, NDA के प्रमुख दलों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से तीखी और कड़वी प्रतिक्रियाएं आई हैं. NDA ने न केवल तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है, बल्कि उनके पिता और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी इस विवाद में घेरा है.

BJP ने लालू को बताया ‘बिहार का गब्बर सिंह’

बिहार के डिप्टी CM और BJP के नेता सम्राट चौधरी ने इन पोस्टरों पर तंज कसते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के पिता स्वयं ‘खलनायक’ हों, वह भला ‘नायक’ कैसे हो सकता है? सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को ‘बिहार का गब्बर सिंह’ करार दिया. उन्होंने याद दिलाया कि लालू यादव कई गंभीर मामलों में आरोपी हैं. सम्राट चौधरी के अनुसार, आपराधिक वाले ऐसे व्यक्ति को नायक बताना वास्तव में शर्मसार करने वाली बात है.

JDU ने ‘नायक’ शब्द का अपमान करने का लगाया आरोप

इधर, JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के पोस्टर पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि एक 420 का अभियुक्त नायक कैसे बन सकता है? नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने ‘नायक’ जैसे गरिमापूर्ण शब्द का भी अपमान कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के खिलाफ बिहार में 18 मामले, दिल्ली में 7 केस, और महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में भी एक-एक मामला दर्ज है. उनके मुताबिक, आर्थिक अपराध से जुड़े 27 मामले तेजस्वी यादव के खिलाफ अभी भी लंबित हैं.

Also Read: वोटिंग से ठीक पहले लालू-तेजस्वी को लगा तगड़ा झटका, RJD महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष BJP में हुई शामिल