Bihar Election 2025: बेटी के लिए वोट मांगते हुए रोने लगीं बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी, पति का नाम सुन नहीं रोक पाईं आंसू
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी बेटी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची पूर्व विधायक अपने पति का नाम सुन अपने आंसू नहीं रोक पाईं. इस दौरान वहां माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया.
Bihar Election 2025, हाजीपुर, कैफ अहमद: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने वैशाली जिले के लालगंज से बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला शिवानी शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है. मुन्ना शुक्ला के जेल में बंद होने की वजह से शिवानी की मां और पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला बेटी के लिए प्रचार कर रही हैं. अब उनके एक चुनाव प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिख रहा है कि अपनी बेटी के लिए वोट मांगते हुए अपने पति को याद कर भावुक हो गईं और मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं.
“मुन्ना भैया जिंदाबाद” का नारा लगते ही भावुक हुई अन्नू
बताया जा रहा है कि भगवानपुर अड्डा चौक पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते समय जैसे ही कार्यकर्ताओं ने “मुन्ना भैया जिंदाबाद” का नारा लगाया, अन्नू शुक्ला अपने जेल में बंद पति, बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की याद में भावुक हो उठीं. कुछ देर के लिए पूरा माहौल गमगीन हो गया. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें ढांढस बंधाया. थोड़ी देर बाद खुद को संभालते हुए अन्नू शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से अपनी बेटी शिवानी शुक्ला को पूर्ण समर्थन देने की अपील की.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिलहाल जेल में बंद हैं मुन्ना शुक्ला
बता दें कि मुन्ना शुक्ला इस समय जेल में हैं, और उनके समर्थक मानते हैं कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. प्रचार के दौरान यही मुद्दा अब ‘इमोशनल कार्ड’ बनता दिख रहा है, जिसे अन्नू शुक्ला खुले तौर पर सामने रख रही हैं. कल देर शाम एक सभा में वोट मांगने के दौरान मुन्ना शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला कुछ इस कदर भावुक हुईं कि मंच पर ही फूट-फूट कर रोने लगीं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बेतिया में बीयर के साथ पकड़े गए BJP के पूर्व विधायक, पुलिस ने भेजा जेल
