Bihar Chunav 2025 : बिहार की इस सीट पर तेज प्रताप को मिला मुकेश सहनी का साथ, VIP ने दिया JJD के प्रत्याशी को समर्थन

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सुगौली की सीट से वीआईपी के उम्मीदवार का पर्चा खारिज होने के बाद मुकेश सहनी ने तेज प्रताप यादव की पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया है.

By Prashant Tiwari | October 27, 2025 6:58 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. यहां महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने तेज प्रताप यादव की पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का एलान किया है. सीट बंटवारे में सुगौली की सीट वीआईपी के कोटे में आई थी. मुकेश सहनी ने यहां से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक शशिभूषण सिंह को टिकट दिया था, लेकिन नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उनका पर्चा रद्द हो गया, जिससे महागठबंधन का कोई कैंडिडेट मैदान में नहीं रह गया था. इस वजह से मुकेश सहनी ने इस सीट पर तेज प्रताप यादव के प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है. 

गठबंधन के नेताओं से बात करने के बाद दिया समर्थन: VIP 

इस बीच, वीआईपी ने सोमवार को श्याम किशोर चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की है. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के निर्देशानुसार और महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों से विचार-विमर्श के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुगौली विधानसभा क्षेत्र (संख्या- 11) से श्याम किशोर चौधरी (चुनाव चिन्ह- ब्लैकबोर्ड) को अपना अधिकृत समर्थन प्रदान करती है. इस चुनाव में महागठबंधन में शामिल वीआईपी के हिस्से में 15 सीटें आई हैं. महागठबंधन ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया है.

अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप

दरअसल, मई के महीने में पर्सनल लाइफ से जुड़े विवाद के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था. इसके बाद इस साल के विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और उससे न सिर्फ खुद चुनाव लड़ रहे हैं. बल्कि अपनी पार्टी से कई नेताओं को भी चुनाव लड़ा रहे हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

14 नवंबर को होगी मतगणना 

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. हालांकि, एआईएमआईएम भी एक अलग गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में है. प्रशांत किशोर की जन सुराज भी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025 : ‘मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये जनता तय करेगी’, तेज प्रताप का भाई पर हमला