एग्जिट पोल ने तोड़ा मुकेश सहनी का डिप्टी CM बनने का सपना, 2020 में चुनाव हारने के बाद भी CM नीतीश ने बनाया था मंत्री 

Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. वोटिंग प्रतिशत बढ़ने के बीच एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. महागठबंधन में डिप्टी सीएम फेस मुकेश सहनी की पार्टी VIP को विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने 0 से 14 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जिससे तस्वीर अभी साफ नहीं है.

By Anshuman Parashar | November 11, 2025 9:29 PM

Bihar Exit Poll 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनो चरण समाप्त हो गया है। चुनाव के नतीजे अब बस कुछ ही दूर हैं।14 नवंबर को रिजल्ट घोषित हो जाएगा. पहले और दूसरे चरण के सफलतापूर्वक संपन्न हुए मतदान ने इस बात की इस बार वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि देखने को मिला है. 11 नवंबर 2025 को दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही, विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने शुरू हो गए हैं जिसने चुनावी माहौल को गरमा दिया है.

महागठबंधन में मुकेश सहनी की क्या रही भूमिका

मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) महागठबंधन का एक महत्वपूर्ण अंग है। महागठबंधन ने मुकेश सहनी को डिप्टी CM पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

एग्जिट पोल्स में VIP का प्रदर्शन कैसा रहा?

विभिन्न सर्वे एजेंसियों ने VIP के संभावित प्रदर्शन को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए हैं। इन आंकड़ों पर एक नज़र:

सर्वे एजेंसीVIP के लिए अनुमानित सीटें
MATRIZE-IANS 1-14
CHANAKYA STRATEGIES7-9
POLSTRAT2-3
PEOPLE INSIGHT2-3
POLL DIARY0

एग्जिट पोल्स में MATRIZE-IANS ने जहां VIP के लिए सबसे बड़ी रेंज दी है वहीं POLL DIARY’ का आकलन पार्टी को कोई सीट न मिलने का संकेत देता है.

चुनाव हारने बाद भी मुकेश सहनी बने थे मंत्री

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुकेश सहनी की राजनीतिक चालें काफी चर्चा में रही थीं. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने महागठबंधन से अचानक नाता तोड़ लिया था. उनका आरोप था कि महागठबंधन ने उन्हें सीटों का उचित हिस्सा नहीं दिया और उनके साथ विश्वासघात किया गया. महागठबंधन से अलग होने के तुरंत बाद मुकेश सहनी ने पाला बदला और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गए.

NDA के साथ गठबंधन में BJP ने अपने हिस्से की 121 सीटों में से 11 सीटें मुकेश सहनी की पार्टी VIP को चुनाव लड़ने के लिए दी थीं. हालांकि, मुकेश सहनी के लिए यह चुनाव व्यक्तिगत रूप से निराशाजनक रहा क्योंकि वह सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव हार गए थे. हालांकि, VIP के चार उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे. मुकेश सहनी के चुनाव हारने के बाद भी NDA ने उन्हें विधान परिषद सदस्य (MLC) बनाकर और पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री बनाया था.

Also Read: नीतीश या तेजस्वी? जानिए एग्जिट पोल में कौन बन रहा बिहार का मुख्यमंत्री