उपेंद्र कुशवाहा की महारैली में उम्मीद से ज्यादा भीड़, NDA सरकार को दोहराने का जताया भरोसा

Patna News: पटना में आयोजित महारैली पर RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुटी और यह शक्ति प्रदर्शन नहीं था. उन्होंने दावा किया कि जनता NDA सरकार के काम से संतुष्ट है और दोबारा सत्ता में देखना चाहती है. कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि रैली चुनाव से जुड़ी नहीं, बल्कि मुद्दों पर केंद्रित थी.

By Nishant Kumar | September 5, 2025 5:25 PM

Patna Political News: राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को पटना में आयोजित महारैली को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि रैली में जितनी भीड़ की उम्मीद की गई थी, उससे कहीं अधिक लोग शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि बिहार के हर हिस्से से समर्थक यहां पहुंचे और इस जनसमर्थन के लिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया.

किसी शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा नहीं

उपेन्द्र कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि यह रैली किसी शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा नहीं थी. उनके मुताबिक, “हमने शक्ति प्रदर्शन के मकसद से कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया है. शक्ति प्रदर्शन मेरा मामला नहीं है. हमारा अभियान हमेशा मुद्दों के आधार पर चलता है और इस पर लोगों का लगातार समर्थन भी मिल रहा है.”

दोबारा सत्ता में आए NDA

RLM प्रमुख ने कहा कि जनता NDA सरकार के काम से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य, दोनों स्तरों पर एनडीए की सरकारें अच्छा काम कर रही हैं और यही वजह है कि लोग इस सरकार को दोबारा सत्ता में देखना चाहते हैं. कुशवाहा ने इसे रैली में जुटी भीड़ के उत्साह से भी जोड़ा.

Also read: B फॉर बीड़ी, B फॉर बिहार: रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर जोरदार प्रहार, बोले- तेजस्वी यादव की इतनी हिम्मत तक नहीं है

रैली का चुनाव से कोई संबंध नहीं

उन्होंने यह भी जोड़ा कि रैली का मुख्य उद्देश्य चुनावी राजनीति से जुड़ा नहीं था. उनका कहना था कि यह कार्यक्रम पूरी तरह मुद्दों पर केंद्रित था और आगामी विधानसभा चुनाव से सीधे तौर पर इसका कोई संबंध नहीं है. कुशवाहा ने घोषणा की कि चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी इस अभियान को और आगे बढ़ाएगी और जनता के बीच लगातार सक्रिय रहेगी.