Anant Singh Constituency Result: जेल से जीते बाहुबली अनंत सिंह, सूरजभान की पत्नी को इतने हजार वोटों से हराया
Anant Singh Constituency Result: मोकामा सीट से बाहुबली नेता अनंत सिंह जीत गये हैं. उन्होंने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को पछाड़ दिया है. अनंत सिंह 91416 वोटों से जीत गये हैं. जबकि वीणा देवी को 63210 वोट मिले. अनंत सिंह ने वीणा देवी को 28206 वोटों के अंतर से हरा दिया है.
Anant Singh Constituency Result: बिहार चुनाव को लेकर काउंटिंग जारी है. इस बीच मोकामा विधानसभा सीट पर रिजल्ट आ गया है. एक बार फिर जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने झंडा गाड़ दिया है. अनंत सिंह ने मोकामा में बाहुबली नेता की पत्नी वीणा देवी को पछाड़ दिया है. जेडीयू के अनंत सिंह को 91416 वोट मिले जबकि आरजेडी की वीणा देवी को 63210 वोट मिले. वीणा देवी को 28206 वोटों से अनंत सिंह ने हरा दिया है.
जीत के जश्न में अनंत सिंह करा रहे भोज
दरअसल, मोकामा सीट पर 26 राउंड की गिनती होनी थी और पूरे 26 राउंड की गिनती हो गई है. जिसके बाद अनंत सिंह 91416 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. हालांकि, इलेक्शन कमीशन की तरफ से आधिकारिक तौर पर उन्हें विजय घोषित नहीं किया गया है. मालूम हो, अनंत सिंह अपनी जीत को लेकर पहले से ही फुल कॉन्फिडेंस में थे. इसके साथ ही उन्होंने रिजल्ट आने से पहले ही महाभोज की तैयारी कर ली थी. आज उनकी पत्नी नीलम देवी के पटना वाले आवास पर भोज भी कराया गया. जहां बड़ी संख्या में अनंत सिंह के समर्थक पहुंचे थे.
दो बाहुबलियों के बीच था मुकाबला
इसके साथ ही मोकामा सीट पर दो बाहुबलियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी. एक तरफ खुद बाहुबली नेता चुनाव लड़ रहे थे तो दूसरी तरफ बाहुबली की पत्नी वीणा देवी आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रही थी. दोनों के बीच बेहद ही दिलचस्प मुकाबला माना जा रहा था. हालांकि, वीणा देवी को अनंत सिंह ने बड़े वोटों के अंतर से हरा दिया है.
दुलारचंद हत्याकांड को लेकर जेल में हैं बंद
मालूम हो, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या मोकाम सीट को सबसे चर्चित बना दिया था. दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया. अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मोकामा विधानसभा की कमान संभाल ली. ललन सिंह ने मोकाम में चुनावी सभा को संबोधित कर कहा था कि एक एक व्यक्ति अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़े, क्योंकि अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया है.
अनंत सिंह 2005 से जीत रहे चुनाव
छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह 2005 से लगातार मोकामा विधानसभा से चुनाव जीत रहे हैं. 2015 में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. अनंत सिंह मोकामा विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुके हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अनंत सिंह को एक मामले में सजा सुनाई गयी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गयी. 2022 में मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, तो अनंत सिंह ने अपनी पत्नी को मैदान में उतार दिया. उस वक्त भी अनंत सिंह जेल में थे और उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव जीत गयी.
