Bihar Chunav 2025: प्रचार करने गई BJP विधायक का लोगों ने जमकर किया विरोध, RJD से जीती थीं चुनाव

Bihar Chunav 2025: कैमूर जिले की मोहनिया विधायक को उस वक्त लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा जब वह अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंची थीं. जहां ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध किया. विरोध के दौरान सुरक्षा को लेकर विधायक संगीता कुमारी अपनी गाड़ी में बैठना मुनासिब समझा.

By Prashant Tiwari | October 26, 2025 10:02 PM

Bihar Chunav 2025: कैमूर, विकास कुमार सिंह: कैमूर जिले की मोहनिया विधायक को उस वक्त लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा जब वह अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंची थीं. जानकारी के मुताबिक मोहनिया के मोहनपुर गांव के गोवर्धनपुर व रामपुर टोला के पास रविवार शाम चुनाव प्रचार करने पहुंची मोहनिया विधायक संगीता कुमारी का लोगों ने जमकर विरोध किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

विरोध प्रदर्शन के दौरान गाड़ी में बैठी रहीं विधायक

विरोध के दौरान सुरक्षा को लेकर विधायक संगीता कुमारी अपनी गाड़ी में बैठना मुनासिब समझा. जिसके बाद वह वहां से वापस लौट गई. बता दें कि मोहनिया विधानसभा के कुदरा प्रखंड का रोहतास का सीमा मोहनपुर गांव का टोला रामपुर और गोवर्धनपुर है. जहां चुनाव प्रचार के लिए वह पहुंची थी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विधायक ने जाहीर की नाराजगी 

एक महिला विधायक के साथ रविवार की शाम जिस तरह बर्ताव लोगों द्वारा किया गया इसको लेकर उन्होंने काफी नजारागी जाहीर की. उन्होंने कहा की एक महिला विधायक के साथ जिस तरह पूर्व नियोजित तरह से दुर्व्यवहार किया गया है वह कहीं से सही नहीं है. लोकतंत्र में विरोध करना सभी का अधिकार हैं, लेकिन इस तरह से किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार चिंताजनक हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बागियों को लगातार ठिकाने लगा रही JDU, विधायक गोपाल मंडल समेत 5 नेताओं को निकाला