Election Express: ‘बिना पैसे के सनहा-दाखिल खारिज नहीं होता…’, बाजपट्टी में विधायक ने स्वीकारा भ्रष्टाचार, जनता ने जताई नाराजगी

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को सीतामढ़ी के बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां चौपाल में लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं. भ्रष्टाचार, अधिकारियों की मनमानी और विकास कार्यों को लेकर जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

By Abhinandan Pandey | August 21, 2025 7:56 PM

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र पहुंची. चौक-चौराहों पर लोगों से उनकी समस्याएं व मुद्दे जानने की कोशिश की. इसके बाद टीम पंचायत भवन, गोढ़ौल पहुंची, जहां चौपाल का आयोजन किया गया. यहां पूर्व से ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और अपनी बातों को रखने के लिए आतुर थे. मंच पर अतिथि के रूप में राजद विधायक मुकेश कुमार यादव, जदयू की पूर्व विधायक डॉ रंजू गीता, राजद जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार यादव, भाजपा प्रवक्ता सुनील पासवान व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जीवेंद्र झा मौजूद थे.

प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल में लोगों ने हर क्षेत्र/विभाग से जुड़े मुद्दे उठाये, जिसके जवाब अतिथियों ने दिये. जवाब से असंतुष्ट लोगों ने हल्के तीखे अंदाज में नाराजगी भी जतायी. जनप्रतिनिधियों ने अपने जवाब से जनता को संतुष्ट करने की कोशिश की.

चौपाल में भ्रष्टाचार पर खुल कर बोले लोग

चौपाल में ज्यादातर लोग प्रखंड व अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर खुल कर बोले. भ्रष्टाचार की बात को खुद विधायक ने भी स्वीकार किया. वहीं, भ्रष्टाचार पर पूर्व विधायक ने विधायक पर चहेते बीडीओ/सीओ का पदस्थापन करा उन्हें घेरने की कोशिश की. अधिकारियों की मनमानी व जनता की अनदेखी करने का मुद्दा भी छाया रहा. जनता के सवालों पर विधायक व पूर्व विधायक के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. दोनों ने पूर्व सीएम लालू प्रसाद व वर्तमान सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल की उपलब्धियों व नाकामियों को गिना दिया.

गुस्सा में लोग

‘टेबल पर पैर रख काम करते थे अधिकारी…’

डॉ रंजू गीता ने कहा कि 2005 के पहले अधिकारी टेबल पर पैर रख कर काम करते थे. अब वह बात नहीं है. किसी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा किये, तो किसी ने पांच वर्षों में सड़कों का जाल बिछ जाने की कही. अधिकांश लोगों ने बिना रिश्वत के प्रखंड/अंचल में कोई काम नहीं होने की बात कह विधायक को घेरा और उनसे जवाब मांगे. विधायक मुकेश यादव ने खुद कहा कि बिना पैसे के सनहा व दाखिल खारिज नहीं होता है. उन्होंने 17 साल बनाम 17 माह की तेजस्वी यादव की सरकार की उपलब्धियां गिनायीं. लोग अंचल व प्रखंड कार्यालयों में भ्रष्टाचार से नाराज दिखे.

Also Read: Bihar Election 2025: हसनपुर में तेज प्रताप के बाद RJD नए चेहरे की तलाश में, रेस में इन नेताओं के नाम आगे…