Bihar Elections 2025: ‘NDA को महागठबंधन कभी हरा नहीं पाएगा’, BJP के मुख्यमंत्री की तेजस्वी को चुनौती
Bihar Elections 2025: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को बिहार पहुंचे. यहां बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने राजद नेता तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में विपक्ष को अपने परिवार के लिए सत्ता चाहिए.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की रण को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सारे नेताओं को मैदान में उतार दिया है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस बेगूसराय में भाजपा विधायक कुंदन कुमार के नॉमिनेशन में पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग तीन किलोमीटर तक रोड शो किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बड़ा दावा किया और कहा कि महागठबंधन एनडीए के लिए पूरा बिहार अपना परिवार है और उनके लिए अपना परिवार ही पूरा बिहार है. इसलिए महागठबंधन कभी एनडीए को हरा नहीं पाएगा.
NDA को हरा नहीं पाएगा महागठबंधन: फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि एनडीए के लिए पूरा बिहार अपना परिवार है और उनके लिए अपना परिवार ही पूरा बिहार है. इसलिए महागठबंधन कभी एनडीए को हरा नहीं पाएगा. कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि हमने चैलेंज दे दिया कि दिखाओ, लेकिन उन्होंने दिखाया नहीं. बेगूसराय हो या पूरा बिहार, यहां एनडीए की प्रचंड लहर चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार फिर से एनडीए के साथ है.
नीतीश कुमार के साथ जाएगा बिहार: फडणवीस
फडणवीस ने आगे कहा कि बिहार इस बार फिर प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के साथ जाएगा, क्योंकि यहां के लोगों ने बदलता हुआ बिहार देखा है, दौड़ता हुआ बिहार देखा है. प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर बिहार के लोगों का प्यार है. नीतीश कुमार ने बिहार को जिस प्रकार से नेतृत्व दिया है, राज्य के लोग उसका मूल्य जानते हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कुछ लोगों को परिवार के लिए सत्ता चाहिए
वहीं, महागठबंधन पर तो महाठगबंधन है, उन्होंने जिंदगी भर सिर्फ ठगी की है. उनको सत्ता केवल अपने परिवार के विकास के लिए चाहिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि बिहार रफ्तार पकड़ चुका है. बिहार में एक बार फिर एनडीएस की सरकार बनने जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: जन सुराज ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PK समेत ये दिग्गज मांगेंगे वोट
