महागठबंधन वाले क्यों तय नहीं कर पा रहे उम्मीदवार, बीजेपी के बड़े नेता ने बताई वजह
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 को लेकर NDA गठबंधन में सीट बंटवारा महागठबंधन के मुकाबले सही तरीके से हो गया है. एक तरफ NDA दो दिन पहले अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है तो दूसरी तरफ महागठबंधन में शामिल दलों के भीतर ही घमासान मचा हुआ है. अब इस मसले पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता नित्यानंद राय ने तंज कसा है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी खूब हो रही है. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. NDA में भी सीट बंटवारे को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं के बीच काफी माथापच्ची हुई. कई दौर तक चले बैठकों के बाद बीजेपी, जदयू, लोजपा (रा), हम और रालोमो के बीच सब तय हो गया. लेकिन विपक्षी गठबंधन में अभी भी घमासान मचा हुआ है.
इसी बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध पर नित्यानंद राय ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दल अब तक यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ कौन मैदान में उतरेगा, क्योंकि उन्हें पहले से अपनी हार दिख रही है.
महागठबंधन के उम्मीदवार टिकट लेने से हिचकिचा रहे
नित्यानंद राय ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर सहमति न बनना उनकी कमजोरी को दर्शाता है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में है और महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. राय ने कहा, “महागठबंधन के कई संभावित उम्मीदवार अब टिकट लेने से भी हिचकिचा रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि परिणाम उनके पक्ष में नहीं आएंगे.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पीएम मोदी देश में बहा रहे विकास की गंगा
भाजपा नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बह रही है. एनडीए सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर काम करते हुए 30 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर सरकार आगे बढ़ रही है, जबकि विपक्ष के पास अब जनता के सामने कहने को कुछ नहीं बचा है. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: चिराग के 17 उम्मीदवार को राजद, 4 को लेफ्ट और 2 को कांग्रेस उम्मीदवार देंगे टक्कर, देखिये सीटों के नाम
