Bihar Election 2025: दिल्ली में तेजस्वी से नहीं मिले राहुल गांधी, गठबंधन में टूट के डर से RJD ने कैंडिडेट से वापस लिए सिंबल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तनाव बढ़ गया है. राहुल गांधी ने दिल्ली में तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं की. गठबंधन में दरार के डर से तेजस्वी ने कैंडिडेट को दिए गए सिंबल को वापस ले लिया.

By Abhinandan Pandey | October 14, 2025 11:30 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं की. इसके बजाय उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा की, लेकिन सीटों को लेकर कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका.

दरअसल, सोमवार को राजद ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल जारी किया था. लेकिन, महागठबंधन में दरार की खबरों के बीच कई उम्मीदवारों से सिंबल वापस ले लिया गया. यह स्थिति गठबंधन में असहमति की गहरी छाया दिखाती है.

कांग्रेस तैयार कर रही 243 उम्मीदवारों की लिस्ट

इसी बीच कांग्रेस ने अपने नेताओं से बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को कहा है. देर रात दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई हाईलेवल बैठक में नेताओं को वहीं रुकने का निर्देश दिया गया. बैठक में पार्टी ने साफ कहा कि इस बार सीटों की क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं होगा.

राजद कर रही 140 सीटों पर लड़ने की तैयारी

राजद की संभावित लिस्ट के मुताबिक, पार्टी करीब 140 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस के हिस्से में लगभग 60 सीटें आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, सीटों के इस बंटवारे को लेकर दोनों दलों में अभी भी मतभेद हैं.

मनोज झा के ट्वीट पर श्रीनिवास बीवी का जवाब

गठबंधन में चल रही खींचतान को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने ट्वीट किया. “रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ परिजाय.” कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इसका जवाब देते हुए लिखा- “शहर में आग है मगर राख में अब भी रूह है, कुछ लोग हैं जो मोहब्बत को जिंदा रखे हुए हैं.”

विश्लेषकों का मानना है कि अगर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात नहीं होती है, तो महागठबंधन में सीट शेयरिंग का पेंच और उलझ सकता है. बिहार की सियासत में आगामी कुछ दिनों में इस मामले में और हलचल होने की संभावना है.

Also Read: Bihar Election 2025: पटना समेत बिहार के 4 जिले हाई सिक्योरिटी जोन घोषित, चुनाव से पहले अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां