Mahagathbandhan CM Face: कांग्रेस के 3 नेता तय करेंगे कौन होगा महागठबंधन का CM फेस, पप्पू यादव के बयान से बढ़ेगी RJD की टेंशन

Mahagathbandhan CM Face: पुर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि देश में कांग्रेस ही वह पार्टी है जो बीजेपी को खत्म कर सकती है. इसलिए राहुल गांधी को आगे आना होगा.

By Paritosh Shahi | June 23, 2025 4:54 PM

Mahagathbandhan CM Face: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर RJD की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम फेस बताए जाने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इंडिया ब्लॉक का सीएम फेस कौन होगा, इसका फैसला तो सामूहिक नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी दलों के नेता चाहते हैं कि उनके दल के नेता ही सीएम फेस का चेहरा हो. यह सभी का अधिकार है और कह सकते हैं.

कांग्रेस के ये नेता मिलकर तय करेंगे

पप्पू यादव ने कहा कि जहां तक राजद की बात है तो मैं उस पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं. लेकिन, एक चीज तो तय है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और गठबंधन में शामिल दलों के नेता तय करेंगे कि सीएम फेस कौन होगा. गठबंधन में शामिल हैं तो गठबंधन धर्म का पालन करना ही होगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार

राहुल गांधी को आगे करना होगा

पप्पू यादव ने यह भी कहा कि एनडीए ने पीएम मोदी के फेस को बिहार विधानसभा चुनाव में आगे किया है. बिहार में इंडिया ब्लॉक को मजबूती चाहिए तो राहुल गांधी के फेस को आगे करना होगा. राहुल गांधी लगातार गरीबों-वंचितों की बात को उठा रहे हैं. संविधान से लेकर आरक्षण तक की बात को उन्होंने प्रमुखता से देश में उठाने का काम किया है.

कितनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस को कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और कांग्रेस कितनी सीट चाहती है. जब इस पर पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की क्षमता बड़ी है. सीट बंटवारे को लेकर जो भी निर्णय होगा वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तय करेंगे. गठबंधन धर्म और बिहार में एनडीए को कैसे खत्म किया जाए, यह जिम्मेदारी कांग्रेस की ज्यादा है. देश भर में कांग्रेस ही भाजपा को खत्म करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें