Bihar Election 2025: ‘RJD के शासन में बिहार में 30000 अपहरण हुए’, बिहार में योगी बोले- एनडीए जो कहता है, वो करके दिखाता है

Bihar Election 2025: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मधुबनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज लौटाने की कोशिश हो रही है. योगी ने कहा कि एनडीए ने विकास का रास्ता दिखाया है, जबकि विपक्ष ने बिहार को अराजकता दी.

By Paritosh Shahi | November 9, 2025 4:42 PM

Bihar Election 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हुई इस सभा में योगी ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज लाने की कोशिश करने वालों को रोकना जरूरी है. सीएम योगी ने कहा कि पंचर बनाने वाले यहां आकर विकास को पंचर करना चाहते हैं.

राजद के शासन में कोई सेफ नहीं था- योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “RJD के शासन में बिहार में 30,000 अपहरण हुए. न व्यापारी, न इंजीनियर, न डॉक्टर, न बेटियां, न बच्चे सुरक्षित थे. विकास केवल सुरक्षा के माहौल में ही हो सकता है. जब उत्तर प्रदेश में राजद, कांग्रेस का पार्टनर सत्ता में था तो हर तीसरे दिन दंगे होते थे, कर्फ्यू लगा दिया जाता था. आज वहां कोई समस्या नहीं है. हम पहले ही वहां कह चुके हैं कि अगर किसी ने बेटी या व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाई, तो समझ लीजिए कि उसका यमराज के घर का रास्ता पक्का है.”

राजद कांग्रेस ने बिहार को बर्बाद किया- योगी

यूपी सीएम ने कहा कि जिस बिहार ने दुनिया को नालंदा विश्वविद्यालय और ज्ञान की रोशनी दी, उसी बिहार को कांग्रेस और राजद की जोड़ी ने निरक्षरता और अराजकता की ओर धकेल दिया. यह धरती मां जानकी, महात्मा बुद्ध और भगवान महावीर की है. यहीं आर्यभट्ट, चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे महान लोगों का जन्म हुआ. लेकिन कांग्रेस और राजद ने इस पवित्र भूमि को जातिवाद और माफियागीरी से बदनाम किया. इन दलों ने समाज को बांटा, सरकारी खजाना लूटा और युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेला.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

यूपी मॉडल का किया जिक्र

योगी ने विपक्षी गठबंधन पर आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और उनके साथी जातिवाद और माफिया को बढ़ावा देकर बिहार में अराजकता फैलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया पर बुलडोजर चलता है और कब्जाई गई जमीन पर अब गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे हैं. यूपी में डबल इंजन की सरकार हर वादा पूरा कर रही है.

सीएम योगी ने कहा कि जब से बिहार कांग्रेस-राजद के शासन से बाहर आया है, तब से विकास की नई राह खुली है. जो लोग पहले जाति और परिवारवाद की राजनीति करते थे, वे अब फिर से वही हालात लाने की कोशिश में हैं. इन दलों ने समाज को बांटा. नौजवानों से अवसर छीने और किसानों को परेशान किया.

इसे भी पढ़ें: ‘अश्लील गानों का उस्ताद तेजस्वी के साथ घूमता है’, निरहुआ बोले- किसी बयान पर कायम नहीं रहते खेसारी