Election Express: कुटुंबा की जनता के सवालों से घिरे नेता, नहीं दे पाए माकूल जवाब
Kutumba Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस बुधवार को कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां अंबा, कुटुंबा, हड़िया, बरंडा, रामपुर, महाराजगंज, संडा, मटपा, परता, एरका, हरदता, दधपा, मनोरथा, तमसी, रिसियप, सुंदरगंज आदि कई इलाके के लोगों ने अपने नेताओं से तीखा सवाल किया.
Kutumba Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस बुधवार को कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. मुख्य कार्यक्रम चौपाल के पहले विधानसभा क्षेत्र के संडा बाजार, अंबा चौक और कुटुंबा बाजार में चौराहे पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस चर्चा में लोगों ने खुलकर विकास की बात की. एनएच 139 की चौड़ीकरण कराने से लेकर भारतमाला परियोजना में किसानों के साथ हो रही ज्यादती पर आवाज उठायी गयी. जनता की नब्ज टटोलते हुए इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम चिल्हकी हाइ स्कूल अंबा के परिसर में पहुंची, जहां चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे
प्रखंड व अंचल में भ्रष्टाचार पर लगे लगाम
पुराने और जर्जर बिजली के तार और खंभे बदले जाएं
कुटुंबा के किसानों को मिले फसल का सही दाम
स्वास्थय सेवाओं को बेहतर करे सरकार
हड़ियाही नहर जल्द से जल्द शुरू करने की मांग
इन प्रवक्ताओं ने दिया जनता के सवालों का जवाब
अंबा, कुटुंबा, हड़िया, बरंडा, रामपुर, महाराजगंज, संडा, मटपा, परता, एरका, हरदता, दधपा, मनोरथा, तमसी, रिसियप, सुंदरगंज आदि कई इलाके से लोग शामिल हुए. जनता के सवालों का जवाब देने के लिए राजद से प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, भाजपा से जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से गुलाम सरवर, जनता दल यू से प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, कांग्रेस से प्रखंड प्रवक्ता रामाकांत पांडेय, जन सुराज से रंधीर सिंह और रालोमो से जैनेंद्र कुशवाहा मौजूद थे.
बिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
NDA सरकार के कई फैसलों पर लोगों ने उठाया सवाल
पैनल में बैठे जनता के हितैषियों ने कभी सटिक जवाब दिया तो कभी फंसते हुए नजर आये. एनएच 139 पर दुर्घटनाओं में जा रही जान और एनएच के चौड़ीकरण को लेकर लोगों ने सवाल किया. भारत माला परियोजना में संबंधित किसानों के फसल को रौंदने का मामला उठा. हड़ियाही नहर पर कई लोगों ने सवाल किया. उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक नहीं लगाने पर एनडीए सरकार को घेरा गया. अंबा में सड़क जाम से हो रही परेशानी का मुद्दा उठा. सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, गरीबों के निवाले पर हो रही लूट का भी मामला छाया रहा. अंबा बाजार में शौचालय के अभाव में महिलाओं को हो रही परेशानी पर कई लोगों ने प्रतिनिधियों को घेरा. पैनल में शामिल प्रतिनिधियों के बीच बहस भी हुई. सच और झूठ पर तकरार हुई तो चुनौती भी एक दूसरे को दी गयी.
इसे भी पढ़ें: Election Express: बहादुरगंज चौपाल में फूटा जनता का गुस्सा! बाढ़-बिजली से लेकर भ्रष्टाचार तक के मुद्दों पर विधायक को घेरा
