विजय सिन्हा गरजे, “तुम दारू पीके हंगामा करता है”, जवाब में RJD MLC का दावा, ‘चुनाव हार गए हो’

Bihar Election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान लखीसराय सीट पर RJD MLC अजय सिंह और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह के बीच तीखी नोंक झोंक हुई. यह नोंक झोंक उस दौरान हुई जब वजह सिंह अपने क्षेत्र में घूम रहे थे. राजद और भाजपा नेता की भिड़ंत नंदनावां में हुई. इससे पहले एक इलाके से गुजरते वक्त उनके काफिले पर गोबर ईंट पत्थर और चप्पल फेके गए.

By Paritosh Shahi | November 6, 2025 6:37 PM

Bihar Election 2025: बिहार में लखीसराय में वोटिंग के दौरान बीजेपी उम्मीदवार और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद MLC अजय सिंह के बीच खूब कहासुनी हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विजय सिन्हा ने अजय सिंह से कहा कि तुम दारू पीके हंगामा करते हो. तुम राजद के गुंडे हो. तुम लोग वोटर को डराना चाहते हो, हम ये नहीं होने देंगे. विजय सिन्हा के आरोपों पर अजय सिंह ने कहा कि तुम चुनाव हार चुके हो. इस वजह से बौखलाए हो.

विजय सिन्हा ने लगाए कई आरोप

लखीसराय में ही विजय सिन्हा के काफिले पर पत्थर बाजी और कीचड़ फेंका गया. उन्होंने इसके लिए राजद समर्थकों को जिम्मेदार बताया. इस घटना से झल्लाए विजय सिन्हा आगे बढ़ ही रहे थे रास्ते में उनकी मुलाकात राजद के एमएलसी अजय सिंह से हो गई. इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस देखने को मिली.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तुम अपने को क्या समझते हो- अजय सिंह

यह पूरा विवाद उसे वक्त चरम पर पहुंच गया जब विजय सिन्हा राजद के एमएलसी अजय सिंह कह दिया की दारू पीकर हंगामा क्यों करते हो इस पर अजय सिंह भड़के नजर आए और पलट कर पूछा तुम अपने आप को क्या समझते हो? दोनों एक दूसरे से जुबानी जंग करते नजर आए. गुस्से में तमतमा बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा अजय सिंह की गाड़ी की जांच करवाने को कहा.

अजय सिंह ने भी पलटवार करते हुए कहा तुम्हारी जमानत जप्त हो गई है. 14 नवंबर को तुम्हारा सारा नशा उतार दूंगा. विजय सिन्हा ने भी अजय सिंह को और रजत का गुंडा बताया. उन्होंने कहा कि इनका काम गुंडे करना है. उधर से अजय सिंह ने विजय सिन्हा की बौखलाहट को हार का नतीजा बताया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म, सम्राट बोले- NDA 100 सीटों पर आगे