‘कट्टे पर डिस्को’ कर रहे होते…तेजस्वी यादव के मरीन ड्राइव के मस्ती वाले वीडियो पर मांझी ने कसा तंज

Jitan Ram Manjhi on Tejashwi Yadav Viral VIDEO: पटना मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव का युवाओं संग मस्ती करते वीडियो सामने आया, जिस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसा कि अगर जंगलराज होता तो मुख्यमंत्री आवास पर "कट्टे पर डिस्को" चलता. तेजस्वी ने इसे सहज संवाद और बदलाव का प्रतीक बताया, जबकि रोहिणी आचार्य ने युवाओं संग नई ऊर्जा का संदेश दिया.

By Nishant Kumar | September 2, 2025 7:13 PM

Tejashwi Yadav Viral Video: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का पटना के मरीन ड्राइव पर रात को मस्ती करने का एक वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जबरदस्त कटाक्ष किया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी ने कहा कि अगर जंगलराज वाली सरकार होती तो मुख्यमंत्री आवास पर सभी लोग कट्टे पर डिस्को करते नजर आते.

जितन राम मांझी ने क्या कहा ?  

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के मस्ती वाले इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासन की सरकार है. जंगलराज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो तेजस्वी यादव सहित ये सारे युवा लालू यादव के गुंडों के द्वारा उठा लिए जाते और मुख्यमंत्री निवास पर ‘कट्टे पर डिस्को’ कर रहे होते. इसलिए तो मैं बार-बार कहता हूं बिहार में एनडीए जरूरी है.”

तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया वीडियो 

RJD नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई. रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा कि ड्राइव पर चलें. रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले. वे गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे. आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए. हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे.” 

Also read: तेजस्वी का ये वाला डांस आपने देखा क्या? यात्रा से फ्री होते ही पटना के मरीन ड्राइव पर थिरकते दिखे

रोहिणी आचार्य ने भी शेयर किया वीडियो 

इस मरीन ड्राइव के मस्ती भरे कई वीडियो को रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं, युवा तेजस्वी की अगुवाई में बढ़ता बिहार चाहते हैं. युवाओं के साथ अनौपचारिक संवाद से उन्हें और बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है और एक नई ऊर्जा का संचार होता है. युवा नेतृत्व, नई सोच के साथ ही आगे बढ़ेगा बिहार.” इस वीडियो में खुद रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव की पत्नी भी नजर आ रही हैं. एक वीडियो में तेजस्वी डांस के स्टेप भी सीखते दिख रहे हैं.