Bihar Election 2025: चिराग की सांसद की बेटी को JDU ने दिया टिकट, गायघाट से उतरीं वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जेडीयू ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. 57 नामों वाली इस लिस्ट में सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह को गायघाट से टिकट दिया गया है. खास बात यह है कि पहले कोमल का नाम चिराग पासवान की पार्टी LJP(आर) से जुड़ा था.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पहली कैंडिडेट्स लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार को जारी इस लिस्ट में 57 नाम शामिल हैं, जिनमें खास तौर पर वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह को टिकट मिलने से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. जेडीयू ने कोमल सिंह को गायघाट विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
चिराग की पार्टी से लड़ने की थी चर्चा
दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले तक चर्चाएं थीं कि कोमल को चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) से टिकट मिलने वाला है. हालांकि, अब उन्होंने जेडीयू का दामन थाम लिया और सीधे विधानसभा चुनावी मैदान में उतर गईं. कोमल सिंह के पिता दिनेश सिंह जेडीयू से विधान परिषद सदस्य हैं, जबकि मां वीणा देवी लोकसभा सांसद हैं. ऐसे में कोमल सिंह की एंट्री ने जेडीयू में युवा महिला चेहरों की मौजूदगी को मजबूत किया है.
क्या बोले चिराग पासवान?
इस पर चिराग पासवान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू और हमारी पार्टी के बीच मतभेद होते, तो हमारी सांसद की बेटी को जेडीयू क्यों टिकट देती? उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि अब तक हमारी पार्टी के लगभग सभी उम्मीदवार तय हो चुके हैं.
4 महिला कैंडिडेट्स पहली लिस्ट में शामिल
महिलाओं को लेकर जेडीयू ने इस बार विशेष फोकस दिखाया है. कोमल सिंह के अलावा, कविता साहा को मधेपुरा से, अश्वमेध देवी को समस्तीपुर और रवीना कुशवाहा को विभूतिपुर से टिकट दिया गया है.
कुचायकोट से बाहुबली अमरेंद्र को मौका
जेडीयू ने अपने परंपरागत समीकरण को साधते हुए तीन बाहुबली उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है. कुचायकोट से अमरेंद्र पांडेय, एकमा से धूमल सिंह, और मोकामा से अनंत सिंह को टिकट मिला है. अनंत सिंह ने मंगलवार को ही मोकामा से नामांकन दाखिल कर दिया था.
2020 के चुनाव में जेडीयू ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार वह 101 सीटों पर सिमट गई है. इसके बावजूद पार्टी का दावा है कि इस बार चेहरे और उम्मीदवारों के चयन में युवा, महिला और जनाधार का पूरा संतुलन रखा गया है.
