Chirag Paswan: अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर से किया उलझाने वाला सवाल, बोले- अगर शांभवी के लिए टिकट खरीदा तो…

Chirag Paswan: प्रशांत किशोर द्वारा बेटी शांभवी चौधरी को सांसद बनाने के लिए टिकट खरीदने के आरोप पर मंत्री अशोक चौधरी ने जवाब दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर टिकट खरीदा गया, तो चिराग पासवान को अच्छा नेता कैसे कह रहे हैं.

By Paritosh Shahi | August 7, 2025 5:39 PM

Chirag Paswan: जन सुराज चीफ प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए सांसद टिकट खरीद के आरोपों पर जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी ने उनसे सवाल किया है. उन्होंने अपनी बेटी शांभवी चौधरी को समस्तीपुर से एलजेपी (रा) का टिकट दिलाने में पैसों के लेनदेन की बात को सिरे से खारिज किया. अशोक चौधरी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सवालिया लहजे में कहा- “ऐसी कौन सी दुकान है जहां पैसे देकर कोई सांसद बन सकता है? अगर ऐसी कोई जगह है तो बताइए, औरों की भी मदद हो जाएगी.”

चिराग की तारीफ और हम पर आरोप क्यों?

अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ वे कहते हैं कि मैंने अपनी बेटी के लिए टिकट खरीदा और दूसरी तरफ चिराग पासवान को अच्छा नेता बताते हैं. उन्होंने कहा, “अगर चिराग पासवान अच्छे नेता हैं, तो फिर हम पर टिकट खरीदने का आरोप क्यों? दोनों बातें एक साथ कैसे सही हो सकती हैं?” उन्होंने ये भी जोड़ा कि प्रशांत किशोर की नाराजगी शायद 2015 से है जब वे जेडीयू के साथ काम कर चुके हैं और अब जानबूझकर उन्हें निशाना बना रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

नीचे नहीं गिरेंगे- अशोक चौधरी

बिहार सरकार में मंत्री ने यह भी कहा, “प्रशांत किशोर कहने के लिए कुछ भी कह सकते हैं लेकिन वो उस स्तर पर नहीं गिर सकते. प्रशांत किशोर के बारे में बहुत सी अफवाह है कि किस तरह का व्यक्ति हैं, किस तरह का चरित्र है, लेकिन हम उस पर बात नहीं करते.”

इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट