Election Express: कोचाधामन विधानसभा के सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत नहीं होता काम, सवालों से भागते नजर आए जनप्रतिनिधि

Kochadhaman Assembly Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस का कारवां गुरुवार को किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. जहां लोगों ने अपनी बातों को प्रमुखता से रखा और बताया कि कैसे उनके विधानसभा में बिना पैसे दिया सरकारी दफ्तरों में कोई काम नहीं होता है.

By Prashant Tiwari | September 11, 2025 8:24 PM

Kochadhaman Assembly Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस का कारवां गुरुवार को किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. कन्हैया बाड़ी बाजार स्थित शगुफ्ता परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में राजद विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अशफी उर्फ गुड्डू, एआइएमआइएम नेता सरवर आलम, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने जनता के सवालों का जवाब दिया. चौपाल में आम जनता ने नेताओं से बाढ़, सड़क-पुल, अधूरी परियोजनाएं, एसआइआर, भ्रष्टाचार समेत शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल पूछा. भ्रष्टाचार को लेकर नेताओं से तीखे सवाल किये. सत्ता और विपक्ष के नेताओं के बीच मंच पर ही जमकर बहस हुई और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे. विधायक प्रतिनिधि ने जहां विधायक के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायीं, वहीं विपक्ष ने विकास का सिर्फ ढिंढोरा पीटने की बात कहते हुए बुनियादी सुविधाओं के अभाव के मुद्दे पर घेरा. लोगों ने कहा कि प्रखंड व अंचल के सभी कार्यालयों में अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी है.

पांच किलो की जगह चार किलो ही मिलता है अनाज

अंचल कार्यालय में बिना रिश्वत दिये कोई काम नहीं होता है. आम जनता को पांच किलो की जगह चार किलो ही अनाज मिलता है. आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार में भी बड़ा घोटाला है. पक्की सड़क से वंचित कई गांवों का भी मुद्दा उठा. महानंदा पुल के समानांतर नये पुल का निर्माण को लेकर भी लोगों ने सवाल पूछा. बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लोगों ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले सरकार को बिजली फ्री करने की सूझी है. इतने दिन कहां थी. सरकार भले ही 125 यूनिट बिजली फ्री दे रही है, लेकिन पावर कट में वृद्धि हुई है. लोगों ने कहा कि एसआइआर भी सीएए-एनआरसी का ही एक रूप है, लेकिन राज्य सरकार ने इसे नहीं रुकवाया. नीतीश कुमार ने वक्फ बिल का समर्थन कर अकलियतों को ठगने का काम किया है, जो किसी भी सूरत में मान्य नहीं है.

कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे

1- कन्हैयाबाड़ी को मिले प्रखंड का दर्जा

2-महानंदा नदी पर बने नया पुल

3-प्रखंड व अंचल में भ्रष्टाचार पर लगे लगाम

4-बिजली के पुराने और जर्जर तार को बदला जाए

5-कोचाधामन विस क्षेत्र को भी रेलवे लाइन से जोड़ा जाए

जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया

हमलोग सत्ता में नहीं हैं, विपक्ष में हैं फिर भी पिछले पांच साल में हमने क्षेत्र की दशा और दिशा बदली है. छोटे-छोटे गांवों को पक्की सड़क और पुल-पुलियों से जोड़कर क्षेत्र का विकास किया गया है. हर उस कार्य को किया गया है, जो क्षेत्र के लिए जरूरी था. क्षेत्र का कोई इलाका ऐसा नहीं है, जहां विकास कार्य नहीं किये गये हो. सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्र में कार्य किये गये हैं. कहीं कोई समस्या रह गयी है, तो लोग बताएं, उसे भी सरकार तक पहुंचाकर उसे दूर कराने की कोशिश की जाएगी.

राजद विधायक प्रतिनिधि, इम्तियाज अशफी, गुड्डू

केंद्र व राज्य की सरकार बिहार और खासकर सीमांचल की जनता से भेदभाव कर रही है. केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने के बावजूद सीमांचल का इलाका क्यों पिछड़ा हुआ है. मेरी पार्टी एआइएमआइएम से दगाबाजी करनेवालों को कोचाधामन की जनता इस बार सबक सिखाएगी. मोदी सरकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को फंड नहीं दे रही है. जनता सब समझ रही है. केंद्र सरकार द्वारा राशि नहीं देना इलाके के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इस इलाके के साथ हमेशा से भेदभाव हुआ है.

सरवर आलम, एआइएमआइएम नेता

पीएम मोदी व सीएम नीतीश के नेतृत्व में विकास की बयार चल रही है. आज पूरे इलाके में अमन और शांति का वातावरण है. सरकार की हर एक योजना आम आदमी तक पहुंच रही है. आज 24 घंटे बिजली मिल रही है. सड़कों का जाल बिछा है. अगर कहीं कोई समस्या रह गयी है, तो उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं, शीघ्र निदान किया जायेगा. पहले बिजली के तार पर लोग कपड़े सुखाया करते थे, पर आज झोपड़ी तक बिजली से रोशन हो रहे हैं. ये सब डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हुआ है. राजद विधायक का पांच साल का कार्यकाल उपलब्धि विहीन है. सरकार की जो योजनाएं जमीन पर दिख रही हैं, उसमें विधायक की कोई भूमिका नहीं है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करे

दानिश इकबाल, प्रखंड अध्यक्ष, जदयू

पलायन रोककर सुंदर, खुशहाल व उन्नत बिहार बनाने का हमारा संकल्प है. राजग शासन काल में कुछ नहीं हो रहा है. बस विकास की लंबी-लंबी बातें भर की जाती हैं. जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की जा रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है. किसी भी कार्यालय में बिना रिश्वत दिये काम नहीं होता है. बिहार की जनता और किशनगंज की अवाम महागठबंधन पर ही भरोसा करेगी. वैसे भी किशनगंज कांग्रेस का गढ़ रहा है और आगे भी रहेगा. नीतीश और मोदी से लोग अब उब चुके हैं. इसलिए आम जनता अब कांग्रेस की ओर देख रही है. चुनाव में अपनी हार देख बिहार सरकार सरकारी खजाना खोल कर लोगों को लुभा रही है, लेकिन आम जनता सब समझती है.

पिंटू चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

इसे भी पढ़ें: Election Express: कुटुंबा की जनता के सवालों से घिरे नेता, नहीं दे पाए माकूल जवाब