Bihar Elections 2025: पटना पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, छपरा से करेंगे चुनाव प्रचार का शंखनाद

Bihar Elections 2025: : बिहार में सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के नाम के एलान के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार देर शाम पटना पहुंचे. यहां वह आज कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद कल सुबह छपरा जाएंगे जहां वह तरैया में जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Prashant Tiwari | October 16, 2025 6:56 PM

Bihar Elections 2025: केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह गुरुवार देर शाम पटना पहुंचे. पटना पहुंचने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. एयरपोर्ट से गृहमंत्री सीधे एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. कार्यक्रम के खत्म होने के बाद गृहमंत्री बीजेपी दफ्तर जाएंगे. जहां वह चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वह कल सुबह छपरा के तरैया जाएंगे. जहां चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे.

तीन दिन के दौरे पर हैं गृहमंत्री 

गृहमंत्री के दौरे को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी पिछले दिनों बताया था कि शाह 16 से 18 अक्टूबर तक राज्य में रहेंगे और इस दौरान एनडीए की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. अमित शाह इस दौरे पर उन सीटों पर विशेष ध्यान देंगे जिस पर बीजेपी की स्थिति कमजोर है. यहां की रणनीति पर मंथन करेंगे और बीजेपी के पक्ष में माहौल कैसे बनाया जाये इस बारे में बताएंगे. इससे पहले सितंबर में भी अमित शाह दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस दौरे में उन्होंने कई रैलियों में जनता को संबोधित किया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी भी आयेंगे बिहार

आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी कई रैलियां बिहार में आयोजित की जाएंगी. केंद्र सरकार के मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी एनडीए के पक्ष में प्रचार करेंगे. सीट बंटवारे के अनुसार, इस बार बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. चिराग पासवान की लोजपा (आर) को 29 सीटें, जीतनराम मांझी की हम को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को भी 6 सीटें दी गई हैं. एनडीए के सभी दल अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा मंगलवार को करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: PM मोदी, CM योगी, पवन सिंह समेत ये दिग्गज बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार, BJP ने जारी किया लिस्ट