Bihar Elections 2025: हम ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, इमामगंज से दीपा मांझी लड़ेंगी चुनाव

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट आने के बाद जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. मांझी ने अपने 6 उम्मीदवारों में से दो भूमिहार जाति से आने वाले नेताओं को टिकट दिया है.

By Prashant Tiwari | October 14, 2025 6:44 PM

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने मंगलवार देर शाम को अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी की तरफ से जारी किए गए लिस्ट में बताया गया है कि इमामगंज सीट से मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ेंगी. वहीं, मांझी ने अपनी समधन ज्योति देवी को एक बार फिर से टिकट दिया है.

किसको कहां से मिला टिकट?

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की तरफ से जारी लिस्ट में बताया गया है कि जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी इमामगंज सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, मांझी की समधन ज्योति देवी बाराचट्टी, टिकारी से अनिल कुमार, अतरी से रोमित कुमार, सिंकदरा से प्रफुल्ल मांझी और कुटुम्बा से ललन राम चुनाव लड़ेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हम ने भी उतारे दो भूमिहार कैंडिडेट

खुद को दलितों और महादलितों की पार्टी कहने वाली हम ने भी जब टिकट देने की बारी आई तो भूमिहार जाति के नेताओं पर भरोसा जताया है. मांझी ने अतरी से रोमित कुमार और टिकारी से अनिल कुमार को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि अनिल कुमार वर्तमान में टिकारी से मौजूदा विधायक भी हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट में दिखा “भूमिहारों” का दबदबा, 71 में इतने सीटों पर बनाया उम्मीदवार