गंगा पर 6-लेन पुल का शिलान्यास, गिरिराज सिंह, बोले- बिहार के विकास से ही संभव है देश का विकास

Begusarai: बेगूसराय में नवनिर्मित 6-लेन पुल का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है. सिंह ने पुल को औद्योगिक प्रगति का साधन बताया और विपक्ष पर मुद्दाविहीन राजनीति का आरोप लगाया.

By Nishant Kumar | August 20, 2025 9:20 PM

Begusarai News: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार को जिले में नवनिर्मित 6-लेन पुल का जायजा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक 52 बार बिहार आ चुके हैं और यह 53वीं बार होगा जब वे राज्य की धरती पर कदम रखेंगे. सिंह ने जोर देते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, उनका एक ही संकल्प रहा है विकसित भारत का निर्माण.

गिरिराज सिंह ने क्या कहा ? 

गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत के समग्र विकास की कल्पना पूर्वांचल के विकास के बिना संभव नहीं है और पूर्वांचल का प्रवेशद्वार बिहार है.गिरिराज सिंह ने कहा,“अगर बिहार का विकास नहीं होगा तो देश का विकास अधूरा रह जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी इसी सोच और संकल्प के साथ बिहार आते हैं और हर बार राज्य के विकास में एक नई इमारत जोड़ जाते है.”

व्यापार को मिलेगा बढ़ावा 

बेगूसराय में गंगा नदी पर तैयार किया गया 6-लेन का विशाल पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग बनेगा. सिंह ने बताया कि इस पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे. यह न सिर्फ बेगूसराय के औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति देगा बल्कि राज्य के अन्य हिस्सों को भी जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा, “गंगा पर यह अब तक का सबसे बड़ा छह लेन पुल होगा. इसके साथ-साथ रेल पुल का निर्माण भी जारी है, जिससे परिवहन और व्यापार की दिशा में नई संभावनाएं खुलेंगी.”

Also read: तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा! नीतीश और चंद्रबाबू के लिए लाया गया कानून, कह दी ये बड़ी बात  

विपक्ष पर साधा निशाना 

राजनीतिक टिप्पणी करते हुए गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार में लगातार भ्रमण कर रहे हैं लेकिन उनके पास जनता के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है. वे केवल राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी विकास की ठोस योजनाओं के साथ हर बार बिहार आते है.