Election Express: सीवान में बैठी चौपाल, उद्योगों की बंदी व भ्रष्टाचार को लेकर लोगों ने उठाये सवाल
Election Express: चौपाल में सीवान के लोगों ने सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी समेत कई प्रमुख विंदुओं पर जवाब मांगा. इसके अलावा कुछ लोगों ने हाल के महीनों में अपराध की घटनाओं को गिनाते हुए कानून व्यवस्था के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदहाली की बात रखी.
Election Express: सीवान. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस सात दिनों तक जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम करने के बाद शुक्रवार को सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख बाजारों पर चौराहे पर चर्चा के बाद शाम में जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद के सभागार में चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व युवाओं समेत विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया.
इन नेताओं ने रखे विचार
चौपाल का आयोजन दो सत्रों में हुआ. पहले सत्र में राजद जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, भाजपा की तरफ से जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह व जदयू की तरफ से जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, तो दूसरे सत्र में पूर्व सांसद सह भाजपा नेता ओमप्रकाश यादव, लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, भाकपा माले मजदूर संगठन के प्रदेश सचिव अमित कुमार, जनसुराज के राज्य कार्यसमिति सदस्य अभिषेक सिंह मौजूद थे. चौपाल में आये लोगों ने इन नेताओं से सीधा सवाल किया.
छाया रहा भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा
इस दौरान लोगों ने सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी समेत कई प्रमुख विंदुओं पर जवाब मांगा. इसके अलावा कुछ लोगों ने हाल के महीनों में अपराध की घटनाओं को गिनाते हुए कानून व्यवस्था के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदहाली की बात रखी. प्रमुख कस्बाें में जलजमाव, सड़क व पेजयजल आपूर्ति, जाम की समस्या आदे से जुड़े मुद्दे भी उठे. पर सरकार व विपक्ष के प्रतिनिधियों से जवाब मांगे. चौपाल में पिछले 20 साल के नीतीश सरकार के कार्यकाल को लेकर एनडीए गठबंधन दल से मौजूद प्रतिनिधियों से जहां लोगों ने सवाल पूछे, वहीं महागठबंधन व जनसुराज के प्रतिनिधियों से उनके सरकार बनने पर कार्ययोजना के बारे में जानकारी मांगी. विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जनता के सवालों का जवाब दिया.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’
