Election Express: सीतामढ़ी की जनता ने चौपाल पर रखे अपने मुद्दे, नेताओं ने की मंदिर की बात

Election Express: चौपाल में मौजूद लोगों ने एक ओर जहां मां जानकी के मंदिर का शिलान्यास होने पर प्रसन्नता व्यक्त की तो दूसरी ओर समस्याओं की झड़ी लगा दी.

By Ashish Jha | August 19, 2025 8:01 AM

Election Express: अमरेंद्र कुमार, सीतामढ़ी. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम सोमवार को सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र में थी. विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान लोगों से उनकी समस्याएं जानने के बाद शाम को गोयनका कॉलेज के सभागार में चौपाल लगा. इसमें स्थानीय लोगों नेविभिन्न मुद्दे उठाये. लोगों ने मुखर होकर सवाल पूछे और सत्ता व विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने सवालों का बखूबी जवाब दिया.

ये नेता रहे मंच पर मौजूद

मंच पर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, पूर्व विधायक व राजद जिलाध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा, जदयू राज्य परिषद सदस्य सह लोक अभियोजक विमल शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद, लोजपा (रा) के प्रदेश प्रवक्ता रंजन कुमार सिंह व जन सुराज के प्रदेश महासचिव हाजी जियाउद्दीन खान मौजूद थे.

मां जानकी मंदिर के शिलान्यास से खुश है जनता

चौपाल में मौजूद लोगों ने एक ओर जहां मां जानकी के मंदिर का शिलान्यास होने पर प्रसन्नता व्यक्त की तो दूसरी ओर समस्याओं की झड़ी लगा दी. शहर के लोगों का कहना था कि शहर की मुख्य समस्या जाम है. लोगों ने सत्ताधारी दल के विधायक डॉ मिथिलेश कुमार से मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की.

सीतामढ़ी की जनता के पांच प्रमुख मुद्दे

  1. मेहसौल ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से जाम की गंभीर समस्या बरकरार.
  2. सड़कों के किनारे अतिक्रमण की समस्या दशकों से बनी हुई है.
  3. प्रतिमाह लाखों खर्च के बावजूद स्वच्छ शहरसुंदर शहर बना सपना
  4. कच्ची और जर्जर सड़कों के साथ जलजमाव शहर की मुख्य समस्याओं में से एक है.
  5. जिला मुख्यालय में नल जल का पाइप बिछे पांच वर्ष से अधिक हो गये है, पानी नसीब नहीं हुआ है.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’