Election Express: लौकहा चौपाल में बवाल! सड़क, नाला और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर नेताओं से हुई जोरदार भिड़ंत
Laukaha Assembly Election Express: लौकहा विधानसभा क्षेत्र में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल आयोजित हुई. जहां सड़कों, नाला, शिक्षा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जनता ने नेताओं से तीखे सवाल किए. मंच पर कई बार बहस इतनी गरमा गई कि नेता आपस में भिड़ते नजर आए.
Laukaha Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस बुधवार को लौकहा विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां के खुटौना राम जानकी मंदिर में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सड़कें, नाला और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर बहस हुई. जनता ने क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों से सवाल दागे. कई बार तो मंच पर ही सभी नेता एक दूसरे से भिड़ गए और तानातानी पर तुल गए.
लौकहा विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे
- क्षेत्र में सड़कें और नाला की समस्या
- शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत
- डिग्री कॉलेज और तकनीकी शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान नहीं है
- अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
- रोजगार और पलायन की समस्या
लौकहा विधानसभा चौपाल में कौन-कौन आए?
- जदयू नेता ई. कमलाकांत भारती
- राजद नेता इश्वर गुरमैता
- भाजपा नेता ऋषिकेश राघव
- भाजपा नेता दिनेश गुप्ता
- जनसुराज के नेता राम अशीष यादव
- कांग्रेस नेता अजहर खुर्शीद
- जिला परिषद सदस्य भूषण कुमार साह
”विधायक ने काम और जनता दोनों को नजरअंदाज किया”
चौपाल में लोगों ने जनता से तीखे सवाल किए. ई. कमलाकांत भारती ने कहा कि सरकार पूरे बिहार में एक समान योजना को लागू कर रही है. अब यदि यहां के स्थानीय विधायक की मंशा ही काम नहीं करने की है तो इसमें सरकार दोषी नहीं है. यहां के विधायक ने काम और जनता दोनों को नजरअंदाज किया है. राजद नेता इश्वर गुरमैता ने कहा कि पांच साल पहले जदयू से ही विधायक थे. यदि उन्होंने काम किया होता तो दिखता. न तो सड़कें बनी न नाला.
भ्रष्टाचार का उठा मुद्दा
कांग्रेस के अजहर खुर्शीद ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है. पूरे राज्य मे यही हाल है. अपराध चरम पर है. स्थानीय स्तर पर विधायक ने कई काम किया. जनसुराज के तजमुल हुसैन, भाजपा के ऋषिकेश राघव, दिनेश गुप्ता ने भी अपने विचार से लोगों को अवगत कराया और जनता के सवालों का माकूल जवाब दिया.
Also Read: महाबोधि कॉरिडोर पर बोधगया चौपाल में बवाल, मंच पर ही विधायक से भिड़ गए नेता
