Election Express: बहादुरगंज चौपाल में फूटा जनता का गुस्सा! बाढ़-बिजली से लेकर भ्रष्टाचार तक के मुद्दों पर विधायक को घेरा
Bahadurganj Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस मंगलवार को किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां चौपाल में जनता ने नेताओं से बाढ़, सड़क-पुल, भ्रष्टाचार, बिजली संकट, अधूरी परियोजनाओं और शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाली जैसे मुद्दों पर तीखे सवाल दागे.
Bahadurganj Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस मंगलवार को किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां के प्रखंड मुख्यालय परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में जनता ने बाढ़, सड़क-पुल, अधूरी परियोजनाएं, एसआइआर और भ्रष्टाचार समेत शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर नेताओं से सवाल पूछा. जनता के सवाल पर नेताओं के बीच मंच पर ही जमकर बहस हुई. कई बार जनप्रतिनिधि आपस में भी भिड़ते नजर आए.
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे
- बहादुरगंज को मिले अनुमंडल का दर्जा
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का हो जल्द निर्माण
- दिघलबैंक-बहादुरगंज स्टेट हाइवे 99 के कार्य में आये तेजी
- प्रखंड व अंचल में भ्रष्टाचार पर लगे लगाम
- पुराने और जर्जर बिजली के तार और खंभे बदले जाएं
बहादुरगंज विधानसभा चौपाल में कौन-कौन आए?
- अंजार नईमी, राजद विधायक
- वशीकुर रहमान, एजुकेशन मूवमेंट के जिलाध्यक्ष
- बरुण सिंह,भाजपा नेता
- बंटी सिन्हा, जेडीयू नेता
- पवन अग्रवाल,भाजपा नेता
विधायक ने गिनायीं अपनी उपलब्धियां
चौपाल में समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. आम जनता ने राजनीतिक दलों के नेताओं से क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर तीखे सवाल किये. नेताओं ने धैर्य से लोगों का सवाल सुना और गंभीरता से उनका जवाब दिया. स्थानीय विधायक ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायीं, तो विपक्षी दल के नेताओं ने विकास से अब तक इस क्षेत्र के अछूते रहने की बात कह घेरा. जनता ने कहा कि प्रखंड व अंचल के सभी कार्यालयों में अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी है.
बिजली व्यवस्था पर भी उठा सवाल
पक्की सड़क से वंचित कई गांवों का भी मुद्दा उठा. जनता ने बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार भले ही 125 यूनिट बिजली फ्री दे रही है, लेकिन पावर कट में वृद्धि हुई है. लोगों ने सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य की दयनीय स्थिति पर भी तीखे सवाल किये.
चौपाल में SIR का भी उठा मुद्दा
लोगों ने SIR का मुद्दा उठाते हुए कहा कि निवास प्रमाण पत्र बनाने में ब्लॉक में लगभग एक माह का समय लग रहा है. सरकार के इस कदम से हम लोग काफी परेशान हैं. इस क्षेत्र में नदियों का कटाव भी एक बड़ी समस्या है. हर साल सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि कटाव की भेंट चढ़ जाती है. नदी किनारे बसे गांवों से लोगों को पलायन करता पड़ता है. डीलर आवंटित राशन से कम अनाज देते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में लोगों ने एमआइएम को वोट देकर जिताया था, लेकिन जीतने के कुछ माह बाद स्थानीय विधायक राजद में शामिल हो गये.
Also Read: अररिया चौपाल में फूटा गुस्सा! जनता के सवालों पर नेता भिड़े, नशा-भ्रष्टाचार और बदहाली बना बड़ा मुद्दा

