Election Express: वजीरगंज चौपाल में नेताओं की भिड़ंत, रोजगार और विकास के मुद्दों पर खूब गरजे लोग
Wazirganj Assembly Election Express: गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस के तहत गुरुवार को आयोजित चौपाल में क्षेत्रीय मुद्दों पर जमकर बहस हुई. मंच पर नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक के बीच लोगों ने रोजगार, सिंचाई, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्टील प्लांट जैसे मसलों पर अपने प्रतिनिधियों से जवाब मांगा.
Wazirganj Assembly Election Express: गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस पहुंची. जहां के कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर कैंपस में चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि और दूसरी पार्टियों के नेताओं के बीच जमकर बहस हुई. कई बार तो मंच पर ही सभी नेता एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. करीब एक घंटे तक चले इस चौपाल कार्यक्रम में लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े कई सवाल अपने जनप्रतिनिधियों के सामने रखे और जवाब मांगे.
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे
- रोजगार नहीं होने के कारण पलायन जारी
- तिलैया ढाढ़र सिंचाई परियोजना का विस्तार हो
- एरू स्टील प्लांट लगाने की आवश्यकता
- सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य को बेहतर किया जाये
- सलेमपुर पइन का जीर्णोद्धार जरूरी
वाजीरगंज विधानसभा के चौपाल में कौन-कौन आए?
- विधायक वीरेंद्र सिंह के प्रतिनिधि धनेश कुमार राय
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ शशि शेखर सिंह उर्फ चिंटू सिंह
- भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य क्षितिज मोहन सिंंह
- जदयू के प्रदेश कार्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह के प्रतिनिधि अवध बिहारी पटेल
- चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया के प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे
लोगों ने की मानपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग
चौपाल में लोगों ने मानपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने, मानपुर-वजीरगंज मार्ग पर एरू स्टील प्लांट का काम शुरू कराये जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्र में तत्कालीन इस्पात मंत्री रामविलास पासवान द्वारा एरू स्टील प्लांट लगाने को लेकर आधारशिला रखी गयी थी, जिस पर अब तक काम नहीं शुरू किया गया. इसके निर्माण व चालू होने से युवाओं को रोजगार का अवसर मिलता. बेरोजगारी दूर होती.
रसलपुर बस स्टैंड को चालू करने का उठा मुद्दा
वजीरगंज के अधिकतर गांवों के कृषि योग्य भूमि को सिंचित करने के लिए तिलैया ढाढ़र सिंचाई परियोजना का विस्तार व उसे चालू करने, सात वार्डों को जोड़ने वाली सलेमपुर पइन की सफाई कराकर उसमें जलप्रवाह करने का मुद्दा भी पुख्ता से रखा. बस स्टैंड रसलपुर को चालू करने, रसलपुर के पास रेलवे ओवरब्रिज के पास आरओबी बनाने का मुद्दा छाया रहा. इसी के साथ कई सड़कों के जीर्णोद्धार का मुद्दा भी छाया रहा.
Also Read: गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, बोले- पूरा खानदान चोर, स्टालिन को बुलाने पर भी साधा निशाना…
