Election Express: पातेपुर में बेटियों की पढ़ाई अधर में, चौपाल में उठी आवाज- सबसे बड़े प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं…
Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को वैशाली जिले के पातेपुर पहुंची, जहां चौपाल में ग्रामीणों ने नेताओं से सीधे सवाल-जवाब किए. लोगों ने बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के साथ सबसे बड़ा मुद्दा डिग्री कॉलेज की कमी को बताया, जिससे खासकर बेटियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं. जहां डभैच्छ चौक, मुंशी चौक और पातेपुर प्रखंड कार्यालय के समीप चौराहे पर चर्चा के बाद पातेपुर बाजार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, खाद और जिले का सबसे बड़ा प्रखंड होने के बाद भी एक भी डिग्री कॉलेज नहीं होने पर नेताओं को घेरा.
मंच पर मौजूद रहे ये जनप्रतिनिधि
इस दौरान मंचासीन भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रौशन, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, राजद प्रतिनिधि सीताराम राय, जन सुराज के नेता विनय कुमार झा व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम सागर राय लोगों के सवालों का जवाब देते रहे.
विधानसभा में डिग्री कॉलेज का उठा मुद्दा
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों में नेताओं से सवाल पूछने और जवाब जानने की उत्सुकता दिख रही थी. लोगों ने सवाल उठाया कि जिले का सबसे बड़ा प्रखंड होने के बावजूद यहां पर एक भी डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्य शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है. खासकर लड़कियां बीच में ही पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाती हैं. इस दौरान बाढ़, सिंचाई और खाद की कमी का मुद्दा भी हावी रहा. लोगों ने थाने से लेकर प्रखंड कार्यालय तक में भ्रष्टाचार का मामला जोर-शोर से उठाया.
