Election Express: रानीगंज चौपाल में बवाल! अधूरे वादों पर विधायक से लोगों की सीधी भिड़ंत, अनुमंडल की मांग पर मचा घमासान

Raniganj Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल शुक्रवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के लाल जी उच्च विद्यालय में सजी. यहां लोगों ने क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल किए और रानीगंज को अनुमंडल बनाने की जोरदार मांग उठाई. मंच पर विधायक और विपक्षी नेताओं के बीच कई बार तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.

By Abhinandan Pandey | September 6, 2025 6:12 AM

Raniganj Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां के प्लस टू लाल जी उच्च विद्यालय में चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आए लोगों ने जनप्रतिनिधियों से रानीगंज को अनुमंडल बनाने की मांग की. जिसके बाद मंच पर मौजूद विधायक और दूसरी पार्टियों के नेताओं के बीच जमकर बहस हुई. कई बार तो नेता मंच पर ही आपस में भिड़ते नजर आए.

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे

  1. रानीगंज को अनुमंडल बनाये जाने की मांग
  2. बौंसी-बसैटी को प्रखंड बनाने की मांग
  3. रानीगंज बाजार व बस स्टैंड में जलजमाव दूर हो
  4. रेफरल अस्पताल, प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार दूर हो
  5. रानीगंज के वित्तरहित कॉलेज को अंगीभूत कराया जाये

रानीगंज विधानसभा चौपाल में कौन-कौन आए?

  • जदयू विधायक अचमित ऋषिदेव
  • राजद के पूर्व प्रत्याशी अविनाश मंगलम
  • राजद नेता संजीव कुमार पासवान
  • जिला परिषद सदस्य सह निर्दलीय प्रत्याशी अमन राज

लोगों ने कर दी रानीगंज को अनुमंडल बनाने की मांग

चौपाल में उपस्थित लोगों ने रानीगंज को अनुमंडल बनाने की मांग की. कुछ लोगों ने विधायक को यह भी याद दिलाया कि उन्होंने पहले घोषणा की थी कि बौंसी-बसैटी को प्रखंड मुख्यालय बनाएंगे, लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ. सोझाघाट पर छह महीने से आवागमन बाधित है. अब तक पुल निर्माण क्यों नहीं पूरा हुआ, ऐसे सवाल भी पूछे.

क्षेत्र में हो दो डिग्री कॉलेज…

कुछ लोगों ने रानीगंज के दो डिग्री कॉलेजों को सरकार द्वारा अंगीभूत किये जाने की भी मांग की. निर्दलीय प्रत्याशी से शिक्षा, कानून व्यवस्था व रानीगंज के विकास के संबंध में उनकी प्राथमिकताओं की भी जानकारी ली. राजद में हाल ही में शामिल हुए पूर्व सांसद सुकदेव पासवान के पुत्र संजीव कुमार पासवान पर भी लोगों ने तीखे सवाल किये.

सूखे नशे की लत को लेकर भी लोगों ने किए तीखे सवाल

लोगों ने कहा कि वह रानीगंज को किस प्रकार से जानते हैं कि रानीगंज में चुनाव लड़ने की सोच बनाये हुए हैं. वहीं ड्रग्स जैसे सूखे नशे की लत को लेकर लोगों ने राजद के पूर्व प्रत्याशी अविनाश मंगलम से पूछा कि अगर वे चुनाव में निर्वाचित होते हैं, तो वे कैसे इन समस्याओं से निबटेंगे. अंत में विधायक अचमित ऋषिदेव ने कहा कि रानीगंज को अनुमंडल, बौंसी-बसैटी को प्रखंड, रानीगंज में पावर ग्रिड, कदमघाट पर पुल के निर्माण व वृक्ष वाटिका को चिड़ियाघर बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास करेंगे.

Also Read: Video: अनंत सिंह-बृजभूषण की वायरल वीडियो कॉल, बिहार चुनाव से लेकर राहुल गांधी और पीएम मोदी विवाद तक चर्चा