Election Express: किशनगंज चौपाल में SIR पर बवाल! जनता बोली- नेताओं के वादे झूठे तो क्यों दें वोट?
Kishanganj Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को किशनगंज विधानसभा पहुंची. जहां रूईधासा मैदान में हुई चौपाल में जनता ने रोजगार, एएमयू सेंटर, रमजान नदी और सड़कों जैसे मुद्दों पर नेताओं से तीखे सवाल किए. मंच पर नेताओं के बीच जमकर बहस भी हुई.
Kishanganj Assembly Election Express: प्रभात खबर ईलेक्शन एक्सप्रेस शुक्रवार को किशनगंज जिले के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां के रूईधासा मैदान में चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसआईआर, ग्रामीण सड़कें सहित कई अन्य मुद्दों पर जनता ने नेताओं से सवाल किए. जनता ने जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र के बुनियादी मुद्दों को लेकर तीखे सवाल दागे. जनता के सवाल पर नेताओं के बीच मंच पर ही जमकर बहस हुई. कई बार जनप्रतिनिधि आपस में भी भिड़ते नजर आए.
किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे
- एएमयू सेंटर
- रमजान नदी
- रोजगार एवं पलायन
- एसआईआर
- मझिया पुल
किशनगंज विधानसभा चौपाल में कौन-कौन आए?
- जदयू से इंद्रदेव पासवान
- कांग्रेस से इरशाद हयात डब्लू
- भाजपा से शिशिर दास
- एआईएमआईएम से इसहाक आलम
- राजद से इंजीनियर फरहान आलम
रमजान नदी के अस्तित्व को बचाने का उठा मुद्दा
चौपाल में समाज के सभी वर्गों और तबके के लोग शामिल हुए और उन्होंने बेबाकी से जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछे. एक युवा ने रमजान नदी के अस्तित्व को बचाने को लेकर सवाल किया तो नप अध्यक्ष ने बताया कि रमजान क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने व सौंदर्यीकरण करने के लिए कार्य किये जा रहे है. चौपाल कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ का आलम यह था कि बगल से गुजर रहे फ्लाईओवर के उपर से गुजर लोग भी वहीं जमा होकर कार्यक्रम को देखने लगे.
चौपाल में स्थानीय कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन के प्रतिनिधि इरशाद हयात ने विधायक द्वारा किए गए कार्य और पिछले पांच साल की उपलब्धियों को एक-एक कर गिनाया. उन्होंने कहा कि इस दौरान विधायक के प्रयास से करोड़ों रुपए की विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा गया. ग्रामीण क्षेत्र में सड़कें और पुल बने और सभी क्षेत्रों में काम हुआ.
जदयू नेता ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
वहीं एनडीए के जदयू नेता इंद्रदेव पासवान और भाजपा नेता शिशिर दास ने डबल इंजिन की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि आगामी 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नप क्षेत्र में सड़क,पुल पुलिया व रमजान नदी को ले लगातार कई कार्य किये गये है और कई किये जा रहे है. वहीं उन्होंने वृद्धा पेंशन 400 से 1100 रुपए करने, महिला सशक्तीकरण, बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री, डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय सहित कई अहम योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचने की बात कहीं. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान विधायक के पास अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए कुछ नही है.
चौपाल में राजद नेता ने क्या कहा?
राजद नेता फरहान आलम ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनने पर माई बहन योजना लागू करने, भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर लगाम लगाने और एएमयू खोलने की बात कहीं. उन्होंने मंच से मांग किया कि अल्पसंख्यक बहुल किशनगंज में अल्पसंख्यक कोटे से दानिश इकबाल को किशनगंज से उम्मीदवार बनाया जाए लेकिन कहा कि पार्टी जिसे टिकेट देगी सब मिलजुलकर उस उम्मीदवार को जिताने का प्रयास करेंगे.
सत्ता में आए तो खुलेगा एम्स मेडिकल कॉलेज- AIMIM
एआईएमआईएम नेता इसहाक आलम ने कहा कि सीमांचल के मुद्दे और हक की असली लड़ाई पार्टी सुप्रीमो बैरिस्टर असदउद्दीन ओवेशी और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने उठाई है. उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आते है तो यहां एम्स मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा. क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने का प्रयास किया जाएगा.
अगले पांच साल में बनेगा आदर्श विधानसभा- विधायक प्रतिनिधि
नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि अगर उन्हें पार्टी चुनाव लड़ाती है तो विकास की नई गाथा लिखने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव जितने के बाद तीन साल के अंदर अपने ज्यादातर चुनावी वादे पूरे नही कर पाए तो वह त्यागपत्र दे देंगे. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पांच सालों में आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा और सरकार बनने पर ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाया जाएगा, डिग्री कॉलेज खोला जाएगा और कई योजनाओं को लागू किया जाएगा.
Also Read: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव पर रूडी को संजीव बालियान की चेतावनी, बोले- अब छेड़ोगे तो बता दूंगा…
