Bihar Chunav 2025: एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को बिहार चुनाव ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाया गया, जानिए इलेक्शन कमीशन ने क्यों लिया एक्शन

Bihar Chunav 2025: चुनाव आयोग ने एक्ट्रेस नीतू चंद्रा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बिहार चुनाव की ब्रांड एंबेसडर की भूमिका से हटा दिया है. राजनीतिक बयानबाजी और सोशल मीडिया पर पक्षपातपूर्ण कमेंट्स को इस निर्णय की मुख्य वजह बताया गया है.

By Abhinandan Pandey | November 17, 2025 9:58 AM

Bihar Chunav 2025: चुनाव आयोग ने एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को बिहार चुनाव के ब्रांड एंबेसडर (स्वीप आइकॉन) के पद से हटा दिया है. यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि आयोग के अनुसार नीतू चंद्रा ने चुनाव के मद्देनजर आवश्यक ‘निष्पक्षता और तटस्थता’ के मानकों का उल्लंघन किया था.

स्वीप आइकॉन के रूप में नीतू चंद्रा पर राजनीतिक टिप्पणी करने या किसी भी तरह की पक्षपातपूर्ण गतिविधि से दूर रहने की जिम्मेदारी थी. लेकिन चुनाव के दौरान और उसके बाद उन्होंने कई बार मीडिया और सोशल मीडिया पर एनडीए सरकार की खुलकर तारीफ की और भाजपा नेताओं को बधाई देते हुए पोस्ट किए, जो बाद में डिलीट कर दिए गए.

पॉलिटिकल कमेंट्स में नजर आ रहा था पक्षपात

चुनाव आयोग ने इसे आदर्श आचार संहिता और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए जोखिम माना और तत्काल प्रभाव से उन्हें पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया. चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट कहा गया कि उनके पॉलिटिकल कमेंट्स या पोस्ट में पक्षपात नजर आ रहा था. जो जागरूकता अभियान की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर सकते थे. विपक्ष ने भी इस पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद आयोग एक्शन लिया.

नीतू चंद्रा का फिल्मी सफर

नीतू चंद्रा का फिल्मी सफर 2005 की बॉलीवुड फिल्म गरम मसाला से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने एयरहोस्टेस के किरदार से पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने तेलुगु, तमिल और भोजपुरी फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई. 2011 में आई भोजपुरी फिल्म देसवा का उन्होंने निर्माण भी किया था. ग्रीक फिल्म होम स्वीट होम और हॉलीवुड प्रोजेक्ट नेवर बैक डाउन: रिवॉल्ट जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर वे इंटरनेशनल लेवल पर भी एक्टिव रहीं.

Also Read: आरजेडी से टिकट कटने पर 25 सीटों का दिया था श्राप, रिजल्ट के बाद वायरल हुआ तेजस्वी के इस नेता का वीडियो