Bihar Election 2025: 2 से 12 अक्टूबर के बीच बज सकता है चुनावी बिगुल! इस तारीख तक आ सकती चुनाव आयोग की टीम, ये है प्‍लानिंग

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच हो सकता है. दरअसल, 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद चुनाव आयोग की टीम बिहार आयेगी.

By Preeti Dayal | September 22, 2025 2:25 PM

Bihar Election 2025: अब बस चंद दिनों का इंतजार! बिहार की राजनीति का महासंग्राम अब सामने है. राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. ऐसे में बिहार में चुनावी हलचल तेज हो गई है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार जल्द ही पूरे आयोग के साथ पटना पहुंचने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद ही चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा करेगी.

इस तारीख तक बज सकता है चुनावी बिगुल

जिस तरह से चुनाव आयोग की गतिविधियां तेज हो रही हैं. मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त के बिहार दौरे का संभावित तारीखों की सूचना आ रही है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. यानी, जैसे ही आयोग की टीम पटना उतरेगी, वैसे ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा.

त्‍योहारों के बीच पड़ सकती है मतदान की तारीख

बताते चलें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दुर्गापूजा, दीपावली और छठ के बीच कराने की पूरी तैयारी है. बिहार की राजनीतिक और प्रशासकीय फिजाओं की हवा का रुख समझने वालों का भी मानना है कि चुनावों के तारीख पूजा पर्व के बीच में ही हो. ताकि प्रवासी बिहारी जो दूसरे राज्‍यों में नौकरी और काम के सिलसिले में बाहर हैं वो बिहार में रहें और मतदान कर सकें. इसके लिए राज्‍य सरकार ने भी तैयारी की है.

बिहार आने के लिए बसों के किराए में छूट

बताते चलें, पूजा के दौरान बिहार लौटने वालों को सरकार बसों के किराए में 30 फीसद तक की छूट दे रही. इसके अलावा दूसरे राज्‍यों से बिहार आने वालों के लिए विशेष बसें भी चलाई जा रही है.

तीन चरणों में होगा चुनाव!

अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग दो या तीन चरणों में चुनाव कराएगा. ज्‍यादा आशंका तीन चरणों के चुनाव की लगाई जा रही है. इस दौरान मतदान की तारीखें तय होंगी. ताकि पूजा में शामिल होने आए प्रवासी वोट देकर बिहार से लौटें.

Also Read: Bihar News: बिहार का डुमरांव शहर होगा पूरी तरह चकाचक, 5 एकड़ की जमीन पर लगने वाला है ये प्लांट