Bihar Election Date 2025: बस चंद दिनों में बजेगा बिगुल, जानिए कब हो सकती है वोटिंग और कब आएंगे नतीजे
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर तक तबादले और पोस्टिंग पूरी करने का आदेश दिया है. माना जा रहा है कि इसी तारीख के बाद कभी भी चुनावी बिगुल बज सकता है और नवंबर की शुरुआत में वोटिंग कराई जाएगी.
Bihar Election 2025: बिहार की सियासत अब पूरी तरह चुनावी मोड में है. चुनाव आयोग से मिले ताजा संकेत साफ कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. नीतीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को पूरा हो रहा है और उससे पहले हर हाल में नई विधानसभा का गठन होना तय है.
6 अक्टूबर है बड़ी डेडलाइन
चुनाव आयोग ने बिहार सरकार को आदेश दिया है कि 6 अक्टूबर तक सभी अफसरों और कर्मचारियों के तबादले व पोस्टिंग पूरी कर ली जाएं और उसी दिन तक विस्तृत रिपोर्ट भी आयोग को भेज दी जाए. यह डेडलाइन साफ संकेत देती है कि 6 अक्टूबर के बाद किसी भी वक्त चुनाव की घोषणा हो सकती है.
मुख्य चुनाव आयुक्त का दौरा
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 6 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे और राज्य की तैयारियों का जायजा लेंगे. माना जा रहा है कि उनके लौटते ही चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.
कब होंगे चुनाव और नतीजों का ऐलान?
विशेष सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव 3 से 6 नवंबर के बीच शुरू हो सकते हैं और इस बार मतदान दो से तीन चरणों में होगा. खास बात यह है कि वोटिंग खत्म होने के बाद केवल 2-3 दिन में ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. यानी नवंबर के दूसरे हफ्ते तक बिहार को नई विधानसभा मिल जाएगी.
त्योहारों के बीच सीमित प्रचार का समय
चुनावी शेड्यूल छठ महापर्व (25 से 28 अक्टूबर) के बाद तय होगा. ऐसे में राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए महज एक महीने का वक्त मिलेगा, जबकि उम्मीदवारों को सीट बंटवारे और टिकट फाइनल होने के बाद और भी कम समय मिलेगा.
नई पार्टियों की मुश्किलें
पुराने दल जहां पहले से तैयारियों में जुटे हैं, वहीं नई पार्टियों के लिए यह चुनाव और कठिन हो गया है. प्रशांत किशोर की जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट तक जारी नहीं कर पाए हैं. दूसरी ओर, तेज प्रताप यादव ने चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर बढ़त बना ली है.
